scriptरेलवे बोर्ड का फरमान: जीरो नंबरों से ही चलेंगी ट्रेनें, रहेगा स्पेशल का दर्जा | Patrika News
पत्रिका विशेष

रेलवे बोर्ड का फरमान: जीरो नंबरों से ही चलेंगी ट्रेनें, रहेगा स्पेशल का दर्जा

रेलवे ने देश में चल रही ट्रेनों के नंबरों के आगे से ‘शून्य’ हटाने के अपने आदेश को वापस ले लिया है।

जोधपुरJun 28, 2024 / 05:59 pm

Patrika Desk

Railway reverse decision of 0 number
अब वर्तमान ‘शून्य’ नंबरों के साथ ही ट्रेनों को चलाने का निर्णय बरकरार रखा है। इन ट्रेनों का स्पेशल का दर्जा भी बना रहेगा।

कोरोना में दिया था स्पेशल का टैग

कोरोना महामारी में पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया गया था, लेकिन कोरोना खत्म होने के बाद पैसेंजर ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से बहाल किया गया। इसके बाद से पैसेंजर ट्रेनों के नंबर में जीरो लगाकर स्पेशल का टैग देकर चलाया जा रहा था। इसमें किराया ज्यादा था। रेलवे इनका किराया इस साल फरवरी से ही कम कर चुका है।

जोधपुर मंडल की इन ट्रेनों से 0 नंबर हटाने के हुए थे आदेश

– गाड़ी संख्या 04825/26 जैसलमेर-जोधपुर स्पेशल ट्रेन

– गाड़ी संख्या 04827/28 परबतसर-मकराना स्पेशल ट्रेन

– गाड़ी संख्या 04839/40 जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन
– गाड़ी संख्या 04841/42 जोधपुर-भीलडी स्पेशल ट्रेन

– गाड़ी संख्या 04843/44 जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन

– गाड़ी संख्या 04845/46 जोधपुर-बिलाड़ा स्पेशल ट्रेन

– गाड़ी संख्या 04871/72 मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड स्पेशल ट्रेन

– गाड़ी संख्या 04881/82 बाड़मेर-मुनाबाव स्पेशल ट्रेन
– गाड़ी संख्या 04883/84 मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड स्पेशल ट्रेन

स्पेशल ही लगेगा किराया, जेब को राहत नहीं

स्पेशल ट्रेनों में किराया नियमित ट्रेनों की तुलना में 25 से 30 फीसदी तक ज्यादा होता है। ऐसे में नंबर नहीं बदलने से यात्रियों को किराए में भी कोई राहत नहीं मिलेगी। मजबूरन उन्हें अतिरिक्त किराया ही देना होगा। हालांकि जीरो नंबर हटाने के लिए रेलवे यात्री संगठनों ने मांग भी उठाई थी, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। अब बोर्ड ने आदेश जारी कर वापस ले लिया है।

वर्जन

उत्तर पश्चिम रेलवे जोन की 50 ट्रेनों के नंबरों के आगे से शून्य हटाने के आदेश हुए थे। रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार एक जुलाई से इन ट्रेनों के नंबरों के आगे से शून्य नहीं हटाया जाएगा।

Hindi News / Patrika Special / रेलवे बोर्ड का फरमान: जीरो नंबरों से ही चलेंगी ट्रेनें, रहेगा स्पेशल का दर्जा

ट्रेंडिंग वीडियो