scriptStock Market Today: NDA को हरी झण्डी मिलते ही बाजार हुआ ग्रीन, Sensex तूफानी तेजी के साथ फिर 75000 पार | Stock Market Today Update Sensex Nifty raised after NDA Govt confirmation | Patrika News
राष्ट्रीय

Stock Market Today: NDA को हरी झण्डी मिलते ही बाजार हुआ ग्रीन, Sensex तूफानी तेजी के साथ फिर 75000 पार

Stock Market Updates: शेयर बाजार (Stock Market) में चुनावी नतीजों (Election Results) वाले दिन आई सुनामी के अगले दिन बुधवार को तूफानी तेजी आई। SEensex और Nifty दोनों तेजी से रिजल्ट वाले दिन की रिकवरी करते हुए दिखाई दिए।

नई दिल्लीJun 06, 2024 / 03:08 pm

Akash Sharma

Sensex Raised
Stock Market Updates: शेयर बाजार (Stock Market) में चुनावी नतीजों (Election Results) वाले दिन आई सुनामी के अगले दिन बुधवार को तूफानी तेजी आई। SEensex और Nifty दोनों तेजी से रिजल्ट वाले दिन की रिकवरी करते हुए दिखाई दिए। NDA की बैठक में सरकार को ग्रीन सिग्नल मिलने का असर गुरुवार को शेयर मार्केट पर भी दिखाई दिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex करीब 700 अंक की तूफानी तेजी के साथ एक बार फिर 75000 के पार पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का Nifty 50 भी 150 अंक से ज्यादा की जोरदार तेजी के साथ ओपन हुआ है।


75000 पार खुला सेंसेक्स


शेयर मार्केट (Share Market) में सुबह 9:15 बजे पर कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। BSE Sensex 696 अंक की उछाल के साथ 75,078 के स्तर पर ओपन हुआ। NSE Nifty भी सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाते हुए 178 अंक की तेजी के साथ 22,798 पर ओपन हुआ।


इन कंपनियों के शेयर चढ़े


बाजार खुलने पर BSE के 30 में से 8 शेयरों में गिरावट जबकि 22 शेयरों में तेजी देखने को मिली। सबसे ज्यादा NTPC Share चढ़ा। इसके अलावा SBI Share 2.67%, Tech Mahindra Share 2.35%, Power Grid Share 2.03% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था। मिडकैप कंपनियों में BHEL Share 8.54%, NHPC Share 6.27%, PFC Share 6.10%, REC Ltd 5.64%, IOB 4.49%, SJVN 4.24% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।


इन 74 शेयरों में लगा था अपर सर्किट


BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। सबसे ज्‍यादा तेजी इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 7.75 फीसदी की रही। इसके बाद TATA Steel, महिंद्रा एंड महिंद्रा, Bajaj Finance, Kotak Mahindra Bank और Axis Bank में 7 फीसदी की रही। सबसे कम उछाल L&T के शेयरों में सिर्फ 0.20 फीसदी की रहा। यही नहीं NSE के 2,771 शेयरों में से आज 1,956 शेयरों में उछाल रही। वहीं 721 शेयरों में गिरावट आई। 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। 69 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे थे। वहीं 89 शेयर 52 सप्‍ताह के लो लेवल पर थे। 74 शेयरों में अपर सर्किट रहा जबकि 267 शेयरों में लोअर सर्किट रहा।

Hindi News / National News / Stock Market Today: NDA को हरी झण्डी मिलते ही बाजार हुआ ग्रीन, Sensex तूफानी तेजी के साथ फिर 75000 पार

ट्रेंडिंग वीडियो