सपा सांसद एसटी हसन ने क्यों कहा अगर मदरसों पर बुलडोजर चलेगा तो इस्लाम से दूर हो जाएंगे ?
लापता युवक की पत्नी और उसकी मां को पता चला कि जिले के अस्पताल में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आ रहे हैं। उनसे जा करके कहो तो सुनवाई हो जाएगी । फिर युवक की पत्नी और मां दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिलने जिला अस्पताल पहुंच गई । वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उनसे नहीं मिलने दिया और बाहर हटा दिया।मेरठ पुलिस ने सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी को रोका तो भड़क गए बोले- कबड्डी खेलने का आदि हूं,ट्रांसफर कराने वाला नेता नहीं हूं
27 अगस्त से धर्मेश उर्फ गोलू है लापतादोनों अधिकारी कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि यह क्या हो रहा है? इसके बाद डीएम और एसएसपी ने बुजुर्ग महिला को धैर्य बंधाते हुए जमीन से उठाया फिर दोनों महिलाओं की समस्या को सुना । लापता युवक की पत्नी ने बताया कि 27 अगस्त को उसका पति धर्मेश उर्फ गोलू अपने बीमार बडे़ भाई जितेंद्र से मिलने जिला अस्पताल आया था तभी से वह अभी तक घर नहीं लौटा है। इसे लेकर वह कई बार कृष्णानगर चौकी और कोतवाली गई, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। एसएसपी ने मौके पर शहर कोतवाल को बुलाकर महिला का मुकदमा दर्ज करते हुए लापता पति को बरामद करने के तुरंत निर्देश दिए।
अखिलेश यादव पर केशव प्रसाद ने कसा तंज कहा- उनके सपने में केशव,मोदी,योगी आते हैं
घर का एकमात्र कमाने वाला घर्मेशमहिला ने अधिकारियों को बताया कि उसके घर में कमाने वाला एक मात्र वही है । वह फरीदाबाद के फैक्ट्री में काम करता है । रक्षाबंधन पर घर आया और इसी वक्त भाई के बीमार पड़ने पर उसे देखने जिला अस्पताल गया। लापता व्यक्ति के दो छोटे बच्चे हैं।