scriptलापता बेटे को ढूंढ़ने के लिए मां डीएम और एसएसपी के पैरों पर गिरकर फूट फूट कर रोई | Mother cried at the feet of mathura's DM and SSP for find son | Patrika News
राज्य

लापता बेटे को ढूंढ़ने के लिए मां डीएम और एसएसपी के पैरों पर गिरकर फूट फूट कर रोई

30 वर्षीय एक लापता युवक को ढूंढ़ने के लिए उसकी बुजुर्ग मां और फत्नी दर दर भटक रही है। वह शहर कोतवाली में अपनी फरियाद लेकर गई लेकिन वहां पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

Sep 12, 2022 / 04:06 pm

Anand Shukla

mother.png

बुजुर्ग महिला डीएम साहब की पैर गिरकर अपने बेटे को खोजने की बात कहती

लखनऊ : मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर के कृष्णानगर से लापता एक युवक की तलाश में पत्नी और उसकी बुजुर्ग मां दर दर भटक रही है । 30 वर्षीय युवक को खोजने के लिए उसकी मां बीना और पत्नी शीलेश थाने का चक्कर लगाकर थक गई । उनका ना तो एफआईआर लिखा गया और ना कोई सुनवाई हुई।
यह भी पढ़ें

सपा सांसद एसटी हसन ने क्यों कहा अगर मदरसों पर बुलडोजर चलेगा तो इस्लाम से दूर हो जाएंगे ?

लापता युवक की पत्नी और उसकी मां को पता चला कि जिले के अस्पताल में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आ रहे हैं। उनसे जा करके कहो तो सुनवाई हो जाएगी । फिर युवक की पत्नी और मां दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिलने जिला अस्पताल पहुंच गई । वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उनसे नहीं मिलने दिया और बाहर हटा दिया।
इसके बाद महिला शीलेश अपनी सास बीना को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करें ? इसके बाद दोनों महिलाओं ने चुपचाप वहीं पर खड़ी हो गई । फिर तभी उन दोनों महिलाओं की नजर डीएम नवनीत सिंह चहल और एसएसपी अभिषेक यादव पर पड़ी तो वे दोनों अधिकारियों के पास पहुंच गईं। बुजुर्ग मां जिलाधिकारी और एसएसपी के पैरों पर गिर कर फूट-फूटकर रोने लगी। उसने कहा कि साहब बेटे को ढूंढ दीजिए। दोनों अधिकारी ये सब देख हैरान रह गए।
यह भी पढ़ें

मेरठ पुलिस ने सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी को रोका तो भड़क गए बोले- कबड्डी खेलने का आदि हूं,ट्रांसफर कराने वाला नेता नहीं हूं

27 अगस्त से धर्मेश उर्फ गोलू है लापता
दोनों अधिकारी कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि यह क्या हो रहा है? इसके बाद डीएम और एसएसपी ने बुजुर्ग महिला को धैर्य बंधाते हुए जमीन से उठाया फिर दोनों महिलाओं की समस्या को सुना । लापता युवक की पत्नी ने बताया कि 27 अगस्त को उसका पति धर्मेश उर्फ गोलू अपने बीमार बडे़ भाई जितेंद्र से मिलने जिला अस्पताल आया था तभी से वह अभी तक घर नहीं लौटा है। इसे लेकर वह कई बार कृष्णानगर चौकी और कोतवाली गई, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। एसएसपी ने मौके पर शहर कोतवाल को बुलाकर महिला का मुकदमा दर्ज करते हुए लापता पति को बरामद करने के तुरंत निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव पर केशव प्रसाद ने कसा तंज कहा- उनके सपने में केशव,मोदी,योगी आते हैं

घर का एकमात्र कमाने वाला घर्मेश
महिला ने अधिकारियों को बताया कि उसके घर में कमाने वाला एक मात्र वही है । वह फरीदाबाद के फैक्ट्री में काम करता है । रक्षाबंधन पर घर आया और इसी वक्त भाई के बीमार पड़ने पर उसे देखने जिला अस्पताल गया। लापता व्यक्ति के दो छोटे बच्चे हैं।

Hindi News / State / लापता बेटे को ढूंढ़ने के लिए मां डीएम और एसएसपी के पैरों पर गिरकर फूट फूट कर रोई

ट्रेंडिंग वीडियो