scriptकानपुर में प्रॉपर्टी डीलर ने 52 लाख में खरीदा खेत, रजिस्ट्री की जगह मिली मौत, पुलिस पर गंभीर आरोप | Kanpur: avoid paying Rs 52 lakh, murdered property dealer, accused | Patrika News
कानपुर

कानपुर में प्रॉपर्टी डीलर ने 52 लाख में खरीदा खेत, रजिस्ट्री की जगह मिली मौत, पुलिस पर गंभीर आरोप

Property dealer murdered instead of paying 52 lakhs कानपुर देहात में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी शिनाख्त प्रॉपर्टी डीलर के रूप में हुई। जो 25 अगस्त से गायब था।‌ पुलिस ने 27 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज की। 29 अगस्त को उसी का शव मिला।

कानपुरAug 30, 2024 / 11:49 am

Narendra Awasthi

Property dealer murdered instead of paying 52 lakhs उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में चार दिनों से गायब प्रॉपर्टी डीलर का शव मिला है। पुलिस ने शव मिलने की जानकारी पर मौके पर पहुंची। घटना स्थल का निरीक्षण किया। शव को अज्ञात में पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। जहां परिजनों ने पहचान की। बताया गया कि मृतक 25 अगस्त से गायब था। परिजन पुलिस के पास लगातार दौड़ रहे थे। लेकिन पुलिस ने लापरवाही बरती। गुमशुदगी 27 अगस्त को दर्ज कराई गई थी। 29 अगस्त को शव मिला। कानपुर देहात पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। शव भोगनीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर के पास मिला। ‌
यह भी पढ़ें

एक की उम्र 18 और दूसरे की 15 साल, एक ही दुपट्टे से लटकी मिली, जानते हैं एसपी ने क्या कहा?

Property dealer murdered instead of paying 52 lakhs कानपुर नगर के चकेरी थाना क्षेत्र के सुजानपुर निवासी मोहम्मद हुसैन पुत्र अब्दुल प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। बीते 25 अगस्त को वह टीपू राजपूत निवासी सेन पश्चिम पर से मिलने के लिए गए थे। उसी दिन से गायब हो गए। ‌ इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी नहीं दर्ज की। एक चौकी से दूसरे चौकी दौड़ाते रही। काफी प्रयासों के बाद 27 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज की गई। दो दिन बाद ही शव मिल गया।

52 लाख में खरीदा था खेत

Property dealer murdered instead of paying 52 lakhs मृतक परिजन ने बताया कि राजा ने टीपू का खेत 52 लाख रुपए में खेत खरीदा था। लेकिन टीपू रजिस्ट्री नहीं कर रहा था। इसी संबंध में बातचीत करने के लिए राजा टीपू के घर गया था। टीपू की मां ने ही राजा को बुलाया था। मृतक परिजनों ने पुलिस पर भी हीला-हवाली का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को राजा गायब हुआ था। तब से लगातार पुलिस से गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज नहीं की। एक चौकी से दूसरी चौकी दौड़ाते रहे। 27 अगस्त को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की और 29 अगस्त को कानपुर देहात के जगदीशपुर के पास शव मिला। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कानपुर देहात पुलिस मामले की जांच कर रही है। ‌

Hindi News / Kanpur / कानपुर में प्रॉपर्टी डीलर ने 52 लाख में खरीदा खेत, रजिस्ट्री की जगह मिली मौत, पुलिस पर गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो