BJP Leader : अधारताल थाने में तीन पर एफआइआर
पुलिस ने बताया कि मुकेश रजक भाजपा के अधारताल मंडल में उपाध्यक्ष हैं। वे शुक्रवार रात घर जा रहे थे। हेल्थ क्लब के पास गौरव जायसवाल, शिवांश पटवा और अंकित विश्वकर्मा ने उन्हें रोका और शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मुकेश ने इनकार किया, तो तीनों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। तीनों बदमाश मुकेश से मारपीट के बाद अब्दुल हमीद वार्ड के भाजपा पार्षद विमल राय के घर के पास पहुंचे। वहां विमल अपने साथी बच्चन शर्मा व प्रियरंजन समेत आसपास के लोगों के साथ बैठे थे। तीनों ने तलवार लहराते हुए राय को धमकाया कि किसी ने मुकेश का साथ दिया, तो वे उसे तलवार से मारेंगे।
BJP Leader : थाने में जमा हुए
घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में भाजपाई थाने पहुंच गए। वहां बदमाशों पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। पुलिस ने मुकेश और विमल राय की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों पर एफआइआर दर्ज की।