scriptवेडिंग सीजन में दिखना हो खास तो अपनाएं ये फार्मूला | look special at Wedding season in summer, you can use these tips | Patrika News
जबलपुर

वेडिंग सीजन में दिखना हो खास तो अपनाएं ये फार्मूला

मिनरल मेकअप देगा सैटल्ड लुक, हाई टेम्प्रेचर में भी निखरी रहेगी त्वचा, आप भी जाने कैसे करें वेडिंग की तैयारी

जबलपुरApr 20, 2016 / 10:30 am

neeraj mishra

makeup in wedding season

makeup in wedding season

जबलपुर। समर वेडिंग सीजन की शुरुआत हाई टेम्प्रेचर के साथ हुई है। उमस, स्वेटिंग, मेकअप मेल्टिंग जैसी प्रॉब्लम्स दुल्हन को मेकअप के बाद फेस करनी पड़ती हैं। इसे बचाने के लिए वेडिंग सीजन में कुछ खास तरह के कॉस्मेटिक्स और मेकअप ट्रेंड्स चल रहे हैं। इनसे न सिर्फ ब्राइड्स बल्कि उसकी बेस्ट बडीज भी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन रही हैं। वहीं वुड वी ब्राइड्स द्वारा प्री-ब्राइडल कॉन्सेप्ट भी अपनाया जा रहा है।

रिलायबल है प्री-ब्राइडल भी 
शादी से पहले प्री-ब्राइडल त्वचा की पूरी देखभाल की प्रोसेस है। इसे 1 पूरा दिन स्पा में बिताकर या फिर 4 महीने की पूरी दिनचर्या को अपना कर पूरा किया जा सकता है। शादी के कुछ दिन पहले 1 दिन में प्री-ब्राइडल करवाना हो तो मेनीक्योर, पेडिक्योर, फेशियल, वैक्सिंग, थ्रेडिंग, हेयर स्पा, बॉडी पॉलिश, बॉडी मसाज करवा सकते हैं। अगर संभव हो तो गुलाब की पंखुडिय़ों वाले प्री-ब्राइडल बाथ भी लें।

makeup in wedding season

इनसे रोशन होगा चेहरा
– मिक्स एंड मैच फेशियल मेकअप
– पिग्मेंट्स से आईस हाइलाइट 
– पेन स्टिक, पेनकेक, ट्रांसलूजन पाउडर

makeup in wedding season

यूनीक होंगी बेस्ट बडीज भी
दुल्हन की फ्रैंड्स का लुक भी वेडिंग के दौरान अलग होता है। डिजाइनर लहंगे, एक्सेसरीज के साथ हेयर और फेशियल मेकअप भी यूनीक होना चाहिए। लेकिन इस सीजन में फाउंडेशन, कंसीलर जैसे मेकअप बेस का यूज कम हो गया है। इनकी जगह सिर्फ वॉटर प्रूफ टच-अप यूज किया जा रहा है। जिससे गर्मियों में चेहरे की चमक स्वेट से कम न पड़े।

Hindi News / Jabalpur / वेडिंग सीजन में दिखना हो खास तो अपनाएं ये फार्मूला

ट्रेंडिंग वीडियो