आरोप है कि किशोरी पुलिस से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाया, हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को काफी देर बाद कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। इसके साथ ही पुलिस विभाग द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें उसके परिजनों पर ज़बरन बयान देने के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अनोरा में दिनांक 01 अगस्त 2022 को 21 बर्षीय आरती सहरिया पुत्री अनंत राम अचानक अपने घर से गायब हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता अनन्तराम द्वारा सदर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर उक्त मामले को मुकदमा अपराध संख्या 633/22 धारा 366,506 आईपीसी में पंजीकृत कराया गया था।
जिसके बाद पुलिस के दबाव के चलते उक्त किशोरी अपने घर वापस आ गई थी। इसके साथ ही पुलिस द्वारा उसका मेडिकल कराया गया तथा महिला ने पुलिस के समक्ष 161 बयान दिया था कि वह अपनी मर्जी से बिना बताये मामा के घर गयी थी, मेरे साथ कोई जोर जबदस्ती नही हुय़ी । इसके बाद किशोरी ने शनिवार को कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। जिसके परिपेक्ष में मृतका के परिजनों ने हलका इंचार्ज दरोगा कुलदीप पर अपनी पुत्री के उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं । परिजनों का आरोप है कि दरोगा कई बार उसके घर पूछताछ के बहाने जाता था और परिजनों के सामने पूछताछ ना कर उसे खेत की तरफ ले जाता था, वहां पर पूछताछ करता था। जिससे उनकी पुत्री तंग आ गई थी, और इसी प्रताड़ना के चलते उनकी पुत्री ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी परिजनों ने कई घंटा तक शव कुएं से बाहर नहीं निकलने दिया। जिसके बाद जब पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तब परिजनों को समझा बुझाकर मृतका का शव कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस मामले से पल्ला झाड़ने के उद्देश्य पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।
जिसमें बताया गया कि किशोरी के बयान के बाद उसके परिजन उस पर लगातार दबाब बना रहे थे कि वह न्यायालय में विरोधियों के खिलाफ बयान दे, जो वह देना नहीं चाहती थी। पुलिस का आरोप है कि न्यायालय में बयान देने से पूर्व ही परिजनों के दबाव में आकर लड़की कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली गई है।
यह जानकारी पुलिस ने एक विज्ञप्ति जारी कर सार्वजनिक की। फिलहाल इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी जांच कराने की बात कह रहे हैं।