टूर्नामेंट के इतिहास में टी20 विश्व कप में दोनों टीमें छह बार आमने-सामने हुई हैं और आमने-सामने के मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी रहा है। हालांकि दोनों टीमें कुल 27 बार भिड़ चुकी हैं और 14 बार भारत को जीत मिली है। यह मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में बने केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में एक मैच खेला है तो साउथ अफ्रीका इस मैदान की परिस्थिति से अनजान है। हालांकि वेस्टंइंडीज की कंडिशन साउथ अफ्रीका को रास आ रही है और यहां वे इतिहास रचने के लिए तैयार हैं।
भारत में रात 8 बजे से होगा लाइव प्रसारण
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। यह मैच बारबाडोस में सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा। हालांकि भारत में यह मैच रात 8 बजे से लाइव देखा जा सकता है। फाइनल का भारत में टेलीविजन पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। स्टार नेटवर्क्स पर इस मैच को हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में कमेंट्री के साथ प्रसारित किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।