scriptALERT: मानसून के कहर में अब राजस्थान, इन जिलों में बाढ़ का खतरा, 15 जुलाई से भारी बारिश | Weather Update: IMD Issues Flood Threat And Heavy Rain Alert From July 15 Monsoon Forecast | Patrika News
श्री गंगानगर

ALERT: मानसून के कहर में अब राजस्थान, इन जिलों में बाढ़ का खतरा, 15 जुलाई से भारी बारिश

Flood Alert: मानसून की रफ्तार धीमी पड़ते ही बुधवार को दिनभर लोग उमस व गर्मी से परेशान रहे। गुरुवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं। वहीं श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

श्री गंगानगरJul 13, 2023 / 09:49 am

Akshita Deora

flood_alert.jpg

Flood Alert: मानसून की रफ्तार धीमी पड़ते ही बुधवार को दिनभर लोग उमस व गर्मी से परेशान रहे। गुरुवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं। वहीं श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। हिमाचल प्रदेश से पंजाब और हरियाणा होते हुए आने वाले पानी से घग्घर नदी में उफान आने से पहले प्रशासन ने दोनों जिलों में संभावित बाढ़ से निपटने के लिए कमर कस ली है। हरियाणा के ओटू हैड से घग्घर में 35 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने पर इन दोनों जिलों में बाढ़ का खतरा नहीं रहेगा। लेकिन पानी की 40 हजार क्यूसेक या इससे अधिक छोड़े जाने पर आसपास शहरों और गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ जाएगा। बाढ़ से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीमें तैनात की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें

Weather Update : आज यहां हुई मूसलाधार बारिश, कल इन 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट




यहां भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, टोंक और उदयपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार फिलहाल उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है। इससे बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी।15 जुलाई से नया मौसम तंत्र बनेगा, जिससे बारिश की गतिविधियां फिर तेज होगी।
यह भी पढ़ें

Monsoon Update : मानसून ने बदली टर्फलाइन, 11 जिलों में येलो अलर्ट, तीन घंटे में होगी बारिश



बीसलपुर बांध से अच्छी खबर
राजधानी की लाइफलाइन बीसलपुर बांध से अच्छी खबर आई है। बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी है। बांध में सहायक नदी बनास से पानी की आवक शुरू हो गई है और बांध जल्द ही छलकने वाला है। माना जा रहा है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में इस बार बांध ओवरफ्लो होने की संभावना है। आज बांध का जलस्तर 313.47 आरएल मीटर हो गया। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।

https://youtu.be/z4d4n8Uer9c

Hindi News / Sri Ganganagar / ALERT: मानसून के कहर में अब राजस्थान, इन जिलों में बाढ़ का खतरा, 15 जुलाई से भारी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो