नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने केंद्र, राजस्थान व पंजाब सरकार को तलब किया
उधर राजस्थान एवं पंजाब की नहरों में दूषित जल के मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने केंद्र, राजस्थान एवं पंजाब सरकार को गुरुवार सुबह 10.30 बजे तलब किया है। ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति डॉ.जवाद रहीम ने राजस्थान एवं पंजाब के एक शिष्टमंडल को सुनने के बाद इस आशय के आदेश दिए। जालंधर एवं लुधियाना क्षेत्र में नहरों में दूषित जल, हानिकारक रसायन आदि डाले जाने के कारण इनके स्थानीय निकाय को भी उन्होंने समन के माध्यम से गुरुवार को तलब करने के निर्देश दिए।
जनहित याचिका दायर
जोधपुर . भाखड़ा नांगल डेम की तीन नहरों में पंजाब के लुधियाना के पास डाले जा रहे शराब की फैक्ट्रियों का शीरा अर्थात् तेजाबी पानी को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता डीके गौड़ व देवेन्द्रसिंह की जनहित याचिका पर जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास व जस्टिस आरएस झाला की खंडपीठ ने केन्द्र सरकार, पंजाब सरकार व राज्य सरकार को नोटिस जारी कर 29 मई तक जवाब तलब किया है।