scriptVideo: दिन में पारा 45 डिग्री के पार, सूरज ने दिखाए तेवर | Video: sriganganagar weather temperature report | Patrika News
श्री गंगानगर

Video: दिन में पारा 45 डिग्री के पार, सूरज ने दिखाए तेवर

-पूरे दिन तपता रहा सूरज

श्री गंगानगरMay 12, 2018 / 02:26 pm

सोनाक्षी जैन

weather

sriganganagar weather temperature report

श्रीगंगानगर. इलाके में शुक्रवार को दिन में सूरज ने जबदज़्स्त तेवर दिखाए। इस दौरान पारा पैंतालीस डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। पूरा दिन सड़कों पर निकले लोग गमीज़् से बचाव करते दिखे वहीं दिन में सड़कों पर आवाजाही भी अपेक्षाकृत कम रही। सड़कों पर निकले लोग गमीज़् से बचाव के तमाम इंतजाम करते नजर आए।
वहीं सड़क किनारे लगे शीतल पेय के ठेलों पर भी लोगों की जबदज़्स्त भीड़ रही। शहर के प्रमुख बाजार गोल बाजार, सब्जी मंडी, पुरानी आबादी इलाका, जवाहरनगर, गगन पथ, गौरव पथ आदि इलाकों में लोगों की आवाजाही बेहद कम रही। मौसम विशेषज्ञ मानते हैं कि अब तापमान में तेजी आने की ही संभावना है।
जिले भर में पूरे दिन तपन के बाद शाम को रामसिंहपुर आदि इलाकों में छाए बादलों ने तपन से कुछ राहत दी वहीं जिले अनूपगढ़ में बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी केअनुासर अगले दो दिन में मौसम में तपन बढऩे की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी मनोहरलाल रिणवां ने बताया कि अगले दो दिन में किसी तरह की पश्चिमी विक्षोभ जैसी परस्थिति नहीं है। ऐसे में तपन बढऩे की संभावना है।
रामसिंह की टीम बनी बॉलीबाल चैंपियन

सूरतगढ़ थर्मल। सूरतगढ़ सुपर तापीय परियोजना की आवासीय कॉलोनी के सामुदायिक भवन बॉलीबाल मैदान में चल रही स्वर्गीय एस के जांगिड स्मृति बॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार रात्रि को हुए फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। आयोजन समिति के अशोक शर्मा ने बताया कि दिनेश बिशनोई एवम राम सिंह की टीम के बीच खेले गये फाइनल मैच में रामसिंह की टीम ने 2-1 सेट जीत हासिल की। देर रात्रि तक चले इस मुकाबले के विजेता एवम उपविजेता टीम को मुख्य अभियंता एम एल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरपी सिंह ने ट्रॉफी प्रदान की।
इसके अलावा बेस्ट प्लेयर का पुरुस्कार सिद्धार्थ जांगिड़, बेस्ट नेट प्लेयर राजेन्द्र धोनी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता ने कहा कि परियोजना के कर्मचारियों में यूं तो अनेक खेल प्रचलित है और खेले जाते है। लेकिन मुझे मिली जानकारी के अनुसार कॉलोनी में सबसे ज्यादा बॉलीबाल खेला जाता है। अंत मे आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य विकाश शेखावत ने अतिथियों को स्मृति प्रतीक भेंट किये।

Hindi News / Sri Ganganagar / Video: दिन में पारा 45 डिग्री के पार, सूरज ने दिखाए तेवर

ट्रेंडिंग वीडियो