इस परीक्षा में राज्य के सभी मान्यता प्राप्त या केन्द्रीय, पब्लिक, नवोदय, कॉन्वेट, निजी, सरकारी या राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित स्कूलों के सत्र 2017-18 में नियमित विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने नवीं कक्षा में पचास प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं और वे दसवीं कक्षा में अध्ययरत हैं। वहीं जिन्होंने 11 वीं में पचास प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण की है और वे 12 वीं कक्षा में अध्यनरत है , वे फार्म भर सकेंगे। दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा अलग-अलग वर्ग में होगी।
इस परीक्षा में दसवीं या बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी को स्टेट टॉपर रहने पर चार-चार हजार रुपए मासिक छात्रवृत्ति तब तक मिलेगी, जब तक वह स्नातक या स्नातकोत्तर शिक्षा नियमित रूप से अध्ययरन करेगा। इसके अलावा शेष टॉप 19 चयनित विद्यार्थियों को दो-दो हजार रुपए मासिक छात्रवृत्ति दी जाएगी।
– तेजासिंह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्रीगंगानगर।