scriptकार में सवार थे दो अध्यापक व 10 बच्चे, पलटने से गई मासूम की जान | Patrika News
श्री गंगानगर

कार में सवार थे दो अध्यापक व 10 बच्चे, पलटने से गई मासूम की जान

समेजा कोठी थाना क्षेत्र के गांव 74 एनपी के पास नेशनल हाईवे 911 पर रविवार को बच्चों से भरी एक कार पलट गई। इससे खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर लौट रहे एक छात्र की मौत हो गई।

श्री गंगानगरSep 16, 2024 / 12:43 am

yogesh tiiwari

Two teachers and 10 children were traveling in the car, innocent people died when it overturned

रायसिंहनगर. सडक़ पर पलटी कार।

रायसिंहनगर (अनूपगढ़). समेजा कोठी थाना क्षेत्र के गांव 74 एनपी के पास नेशनल हाईवे 911 पर रविवार को बच्चों से भरी एक कार पलट गई। इससे खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर लौट रहे एक छात्र की मौत हो गई।
रविवार दोपहर करीब तीन बजे, संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी 3 एसटीआर (घड़साना) के छात्र महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय 28 एमएल (रायसिंहनगर) में आयोजित 68 वीं कबड्डी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर लौट रहे थे, तभी उनकी कार पलट गई। इस दुर्घटना में आठवीं कक्षा के छात्र पार्शव पुत्र लक्ष्मण राम निवासी 3एसटीआर की मौत हो गई जबकि नौ अन्य बच्चे और दो अध्यापक घायल हो गए। दुर्घटना के समय कार में 10 स्कूली बच्चे और दो अध्यापक प्रमोद चौधरी और आरिफ सहित कुल बारह 12 जने सवार थे। हादसे के समय कार की गति तेज बताई जा रही है। इसके चलते चालक नियंत्रण खो बैठा और कार पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही समेजा कोठी थानाधिकारी विकास बिश्नोई मौके पर पहुंचे और राहगीरों की मदद से घायल बच्चों और अध्यापकों को एंबुलेंस के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय समेजा कोठी में भर्ती कराया।

पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती

समेजा कोठी पुलिस थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने घायल बच्चों और अध्यापकों को एंबुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय समेजा में भर्ती कराया। चिकित्सकीय जांच में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत बालक पार्शव पुत्र लक्ष्मण राम को मृत घोषित कर दिया गया। शेष बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मृतक बच्चे के पिता पुलिस लापरवाही से कार चलाकर दुर्घटना करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते गई छात्र की जान

जहां एक कार में चार सवारी पास होती है। उसी कार में बारह लोगों का बैठना चर्चा का विषय बना हुआ है। विद्यालयों में यात्राओं और आयोजनों के दौरान सुरक्षा मानकों की पालना सुनिश्चित नहीं करना विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही दर्शाता है। इस दुर्घटना ने विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही की गंभीरता को उजागर किया है। वहीं घटना को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिता गुंबर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कंबोज और अन्य अधिकारियों ने मौके पर जाकर स्थिति की गंभीरता को समझा और घटना की समीक्षा की।

Hindi News / Sri Ganganagar / कार में सवार थे दो अध्यापक व 10 बच्चे, पलटने से गई मासूम की जान

ट्रेंडिंग वीडियो