रेलवे पर सवाल उठ रहा है कि श्रीगंगानगर से आगरा कैंट के बीच क्या धुंध नहीं है? तो फिर आगरा कैंट से हावड़ा के बीच गाड़ी का संचालन क्यों रोका जा रहा है? गाड़ी बंद करने का न तो सांसद निहालचंद मेघवाल ने विरोध किया और न ही केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने।
यह गाड़ी हावड़ा से चलकर श्रीगंगानगर सुबह 7.10 बजे पहुंचती है और रात को श्रीगंगानगर से नौ बजे हावड़ा के लिए रवाना होती है। हालांकि श्रीगंगानगर से दिल्ली के लिए रात्रिकालीन सराय-रोहिला सुपरफास्ट गाड़ी 10.40 बजे चलती है लेकिन इस गाड़ी का किराया उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस से अधिक है। इस कारण आम यात्री तूफान से ही दिल्ली सहित अन्य राज्यों में यात्रा करना पंसद करते हैं।
उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस श्रीगंगानगर गाड़ी 15 फरवरी 2019 तक श्रीगंगानगर से आगार कैंट के बीच ही चलेगी। आगार कैंट से हावड़ा के बीच यह गाड़ी दो माह के लिए बंद की गई है।
डीके त्यागी, स्टेशन अधीक्षक, उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल, श्रीगंगानगर।
पिछले साल रेलवे ने एक दिसंबर से 13 फरवरी तक इस गाड़ी को श्रीगंगानगर से आगार कैंट तक बंद कर दिया था। जबकि आगार कैंट से हावड़ा के बीच चालू रखा। इसके बाद ‘पत्रिका’ ने इस मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया तो रेलवे ने इस निर्णय को पलट दिया और इस गाड़ी हो आगार कैंट से श्रीगंगानगर के बीच चालू कर दिया और आगार कैंट से हावड़ा के बीच बंद कर दिया। इस बार भी रेलवे ने श्रीगंगानगर से आगरा कैंट के बीच गाड़ी को चालू रखा है।