श्री गंगानगर

सूरज उगल रहा आग, दोपहर में सडक़ों पर सन्नाटा

श्रीगंगानगर.

श्री गंगानगरMay 21, 2019 / 01:31 pm

jainarayan purohit

सूरज उगल रहा आग, दोपहर में सडक़ों पर सन्नाटा

इलाके में मंगलवार को सूरज आग उगलता महसूस हुआ। दिन की शुरुआत में मौसम सुहाना था लेकिन धूप निकलने के साथ ही पसीने छूटने लगे। शहर की धान मंडी में मजदूर पसीने से लथपथ रहे वहीं सब्जी मंडी में टाट की पल्लियों की ओट में सब्जियां बेचते सब्जी वालों का भी हाल बुरा था। टैंपो और रिक्शा चालक पूरी तरह से सिर और चेहरा ढकक़र चलते नजर आए। गर्मी के चलते इन दिनों शहर में शीतल की अस्थाई दुकानों पर ग्राहकों की संख्या बढ़ी है। सिविल लाइन्स, सुखाडिय़ा सर्किल, सेंट्रल मार्केट, अग्रसेन चौक, तिलक नगर आदि में आइसक्रीम और शीतल पेय की दुकानें सजने लगी है।
गर्मी के कारण मंगलवार को सुबह दस बजे के आसपास ही शहर की प्रमुख कॉलोनियों में सन्नाटा पसर गया। ब्लॉक एरिया में दोपहर होते-होते इक्का दुक्का लोग ही नजर आए वहीं तिलक नगर, जवाहर नगर, विनोबा बस्ती, दुर्गा मंदिर मार्केट आदि के आसपास भी लोागें की आवाजाही बेहद कम थी। गर्मी का असर ग्राहकी पर भी साफ नजर आया। दोपहर के समय बेहद कम ग्राहक बाजार में पहुंचे। गोल बाजार, केदार चौक आदि में भी लोगों की आवाजाही काफी कम थी।

Hindi News / Sri Ganganagar / सूरज उगल रहा आग, दोपहर में सडक़ों पर सन्नाटा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.