गर्मी के कारण मंगलवार को सुबह दस बजे के आसपास ही शहर की प्रमुख कॉलोनियों में सन्नाटा पसर गया। ब्लॉक एरिया में दोपहर होते-होते इक्का दुक्का लोग ही नजर आए वहीं तिलक नगर, जवाहर नगर, विनोबा बस्ती, दुर्गा मंदिर मार्केट आदि के आसपास भी लोागें की आवाजाही बेहद कम थी। गर्मी का असर ग्राहकी पर भी साफ नजर आया। दोपहर के समय बेहद कम ग्राहक बाजार में पहुंचे। गोल बाजार, केदार चौक आदि में भी लोगों की आवाजाही काफी कम थी।