इस गाड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिये चार स्लीपर कोच भी लगाये जा रहे है। इसके अलावा 16 जनरल कोच व दो एसएलआर सहित यह गाड़ी कुल 22 कोच की होगी।
श्रीगंगानगर से गाड़ी संख्या 54012 श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज पैसेंजर प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.10 बजे तिलक ब्रिज (दिल्ली) पहुंचेगी और वापसी में गाड़ी संख्या 54011 तिलक ब्रिज-श्रीगंगानगर पैसेंजर गाड़ी सायं 5.45 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रात: 6.25 बजे श्रीगंगानगर पहुंचा करेंगी। स्टेशन बार समय सारणी जल्द जारी होगी।
दिया था अगस्त माह में प्रस्ताव जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद निहालचंद को इस संबंध में विगत अगस्त माह में प्रस्ताव तैयार करके दिया था। जिसके बाद सांसद रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात गिरिश पिल्लई से मिले थे।
तिलक ब्रिज से सादुलपुर जंक्शन के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 54011/54012 को श्रीगंगानगर तक विस्तार किया जाएगा। इस गाड़ी के कुछ रैक की आपूर्ति हुई है पूरे रैक मिलने पर इस गाड़ी को शुरू किया जाएगा।