scriptसिपाही की सतर्कता से टूटने से बच गया बैंक का एटीएम, कवर खोल चुके थे आरोपी | The bank's ATM was saved from breaking due to the vigilance of the sol | Patrika News
श्री गंगानगर

सिपाही की सतर्कता से टूटने से बच गया बैंक का एटीएम, कवर खोल चुके थे आरोपी

पूरी रात गलियों में आरोपियों को तलाशती रही पुलिस

श्री गंगानगरAug 14, 2021 / 10:07 pm

Raj Singh

सिपाही की सतर्कता से टूटने से बच गया बैंक का एटीएम, कवर खोल चुके थे आरोपी

सिपाही की सतर्कता से टूटने से बच गया बैंक का एटीएम, कवर खोल चुके थे आरोपी

श्रीगंगानगर. सदर थाना इलाके में पूजा कॉलोनी में शुक्रवार रात को तीन बदमाशों ने एसबीआई का एटीएम तोडऩे का प्रयास किया लेकिन सदर थाने के एक पुलिसकर्मी की सतर्कता से एटीएम बच गया। पुलिसकर्मी को देखकर आरोपी वहां से फरार हो गए, जिसकी पूरी रात पुलिस गलियों में तलाश करती रही। बदमाशों ने वहां सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए थे।
सदर थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि पूजा कॉलोनी में एसबीआई का एटीएम है। जहां रात को तीन बदमाश औजार आदि लेकर घुसे थे। जिन्होंने एटीएम के सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया और एटीएम को खोल रहे थे। उन्होंने एटीएम के कवर आदि खोल दिए थे। सदर थाने में शुक्रवार रात को दो बजे से कांस्टेबल कर्मसिंह की संतरी पहरा ड्यूटी थी। कांस्टेबल नेहरा नगर में अपने घर से बाइक लेकर सदर थाने ड्यूटी के लिए निकला था। जैसे ही वह बाइक पर पूजा कॉलोनी में एटीएम के समीप पहुंचा तो रोशनी देखकर तीनों युवक एटीएम से निकलकर अंधेरे में छिप गए। यह देखकर पुलिसकर्मी सतर्क हो गया और एटीएम के सामने रुक गया तथा एटीएम की तरफ बाइक की रोशनी डाली। तीनों युवकों ने भी उसको देख लिया था। कुछ देर बाद ही तीनों युवक अंधेरे से निकलकर गली की तरफ भाग गए। पुलिसकर्मी ने एटीएम के अंदर देखा तो वहां एटीएम का कवर आदि खुला पड़ा था। कर्मसिंह ने तत्काल थाने पर सूचना दी। जहां से कुछ ही मिनट में पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया। पुलिसकर्मियों ने आसपास की गलियों में कई घंटे तक फरार हुए तीनों युवकों की तलाश की लेकिन वहां कोई नहीं मिला। पुलिसकर्मी ने बताया कि तीनों युवकों की उम्र करीब 17 से 20 साल की रही होगी। एक ने मुंह पर कपड़ा बांध हुआ था। अंधेरे के कारण वह उनका चेहरा नहीं देख पाया। बाद में वहां पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो तीनों युवक गलियों में भागते हुए दिखाई दिए हैं। आरोपियों ने अपने साथ लाए गए औजारों से एटीएम का ऊपर कवर खोल लिया था। वहीं सभी सीसीटीवी कैमरे टूटे हुए मिले। सुबह वहां आसपास के लोग भी जमा हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिसकर्मियों ने बताया कि यदि समय पर पुलिसकर्मी वहां नहीं पहुंचता तो आरोपी एटीएम को भारी नुकसान पहुंचा सकते थे। इस संबंध में नोडल थाना कोतवाली में बैंक की ओर से रिपोर्ट नहीं दी गई है।

Hindi News / Sri Ganganagar / सिपाही की सतर्कता से टूटने से बच गया बैंक का एटीएम, कवर खोल चुके थे आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो