कमीनपुरा शुगर मिल में गन्ना पिराई सत्र प्रारम्भ
Sugarcane crushing session starts…. कमीनपूरा शुगर मिल में शनिवार को गन्ना पिराई सत्र का प्रारंभ पूजा-अर्चना व अखंड पाठ के भोग के साथ हुआ। जिला प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा व अधिकारियों ने पूजा अर्चना कर कैन लोडर की चैन में गन्ना डालकर पिराई सत्र की शुरुआत की।
कमीनपुरा शुगर मिल में गन्ना पिराई सत्र प्रारम्भ
केसरीसिंहपुर(श्रीगंगानगर). कमीनपूरा शुगर मिल में शनिवार को गन्ना पिराई सत्र का प्रारंभ पूजा-अर्चना व अखंड पाठ के भोग के साथ हुआ। जिला प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा व अधिकारियों ने पूजा अर्चना कर कैन लोडर की चैन में गन्ना डालकर पिराई सत्र की शुरुआत की। नए सत्र के लिए मिल में गन्ने की प्रथम ट्रॉली लेकर आए गांव लुहारा के संदीप सिंह का शॉल ओढ़ाकर अभिनदंन किया गया।
इसी उपलक्ष्य में गन्ना उत्पादक समिति की ओर से मिल परिसर में में रखे गुरुग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का भोग डाला गया। इस मौके पर डोटासरा ने कहा कि मिल की सभी व्यवस्थाओं का संचलान सही ढंग से होगा। इसमे गन्ना किसानों को किसी प्रकार की भी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए मिल प्रबंधन के अलावा जिला कलक्टर व अन्य अधिकारी निरंतर फीडबैक लेंगे। उन्होंने मिल के सही संचालन में गन्ना किसानों व इससे जुड़े अन्य संगठनों के सहयोग पर आभार जताया। पिराई सत्र प्रारंभ के आयोजित कार्यक्रम में विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर, श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़, जिला प्रभारी सचिव वैभव गालरिया, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, श्रीकरणपुर उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया, शुगर मिल की महाप्रबंधक प्रतिष्ठा पिलानिया, गन्ना उत्पादक समिति के अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव सतविंदर सिंह सहित क्षेत्र के किसान व अधिकारी मौजूद थे।
25 को गन्ना किसानों की बैठक
शुगर मिल में गन्ना से जुड़े विभिन्न विषयों व समस्याओं को लेकर गन्ना उत्पादक किसान समिति की ओर से 25 दिसम्बर को करणपुर के गुरुद्वारा सिंह सभा में बैठक रखी गई है। समिति सचिव सतविंदर सिंह ने बताया कि मिल में गन्ना लेकर आने वाले किसानों को कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। उनका कहना था कि मिल की ओर से बगास में धांधली करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ तो कार्रवाई की गई लेकिन गलत सर्वे करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई। इसके अलावा अन्य कई मुद्दों को लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी।
दुर्गंध से परेशानी
शुगर मिल के पड़ोस के दो बड़े गांवों फूसेवाला व कमीनपुरा के सरपंचों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर शिकायत की है कि शुगर मिल में गन्ना पिराई के बाद बचे हुए अपशिष्ट व कचरा आदि मुख्य सडक़ के दोनों तरफ डालने से पूरे एरिया में दुर्गन्ध फैल जाती है। इससे आसपास का वातावरण दूषित होने से दोनो गांवों व ढाणियों के लोगों को दुर्गन्ध से भारी परेशानी आ रही है। इन लोगो ने मांग की है कि मिल के आसपास मुख्य सडक़ पर गन्ने के ट्रॉलो के बेतरतीब खड़े रहने से ग्रामीणों व किसानों को आवागमन में दिक्कत आती है। फूसेवाला सरपंच चंद्रभान व कमीनपूरा सरपंच गुरपिंदर कौर की ओर से जिला कलक्टर को सौंपी गई शिकायत में कहा है कि मिल शुरू होने के समय इसके प्रदूषण मुक्त होने व जीरो डिस्चार्ज के अनुसार इसका निर्माण होना बताया गया था लेकिन विगत वर्षों में आसपास के हजारों निवासी इसकी दुर्गन्ध व सडक़ और डाली जाने वाले अपशिष्ट से भारी परेशानी भोग रहे हैं।
Hindi News / Sri Ganganagar / कमीनपुरा शुगर मिल में गन्ना पिराई सत्र प्रारम्भ