scriptदो मर्डर के बाद जागी पुलिस: एसपी ने दिए सख्त कदम उठाने के आदेश, हिस्ट्रीशीटरों की होगी धरपकड़ | Patrika News
श्री गंगानगर

दो मर्डर के बाद जागी पुलिस: एसपी ने दिए सख्त कदम उठाने के आदेश, हिस्ट्रीशीटरों की होगी धरपकड़

क्राइम मीटिंग: लंबित प्रकरणों को एक सप्ताह में निपटाने और रिफ़्लेक्टर लगाने की चलेगी मुहिम

श्री गंगानगरDec 14, 2024 / 11:10 pm

surender ojha

श्रीगंगानगर। इलाके में दो हत्या की घटनाओं के उपरांत जिला पुलिस प्रशासन ने अब सख्त कदम उठाने के लिए पुलिस लाइन में शनिवार को क्राइम मीटिंग की। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटरों और गैंगस्टरों पर एक्शन करने के निर्देश दिए है। एसपी ने बताया कि लंबित प्रकरणों को निस्तारण करना जरूरी है, ऐसे में इस साल के दो सप्ताह में अंदर जिन पत्रावलियों में चालान पेश करना है या अन्य कानूनी पहलू संबंधित मार्गदर्शन लेना है वह काम अगले एक सप्ताह में होना जरूरी है। एसपी का कहना था कि किसी तरह की कानून व्यवस्था में ढील या लापरवाही बरतने को स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।


इन इन पर होगा एक्शन


एडिशनल एसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा ने इलाके में लूट, चोरी, नकबजनी, छीनाझपटी आदि अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने और ऐसे मामलों में अधिकाधिक बरामदगी करने, मेडिकेडेट नशा बेचने वालो, अवैध हथियार, सट्टा या जुआ करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने व उनकी तस्करी से अर्जित संपति पिट एनडीपीएस एक्ट में जब्त करवाने, अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने, जिले के टॉप-10 अपराधियों, ईनामी अपराधियों, वांछित अपराधियों और स्थाई वारण्टियों की तलाश कर उन्हे अविलम्ब गिरफतार करने, हिस्ट्रीशीटर्स व हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, महिलाओं व एससीएसटी अत्याचार के प्रकरणों मे प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जमानत पर छूटे अपराधियों रहेगी अब कड़ी नजर

एसपी ने बताया कि थाना प्रभारियों को अब शातिर और आदतन अपराधियों पर सख्त मॉनीटरिंग के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि जमानत पर छूट कर फिर से अपराधिक गतिविधियां करने या तस्करी का धंधा करने वालों को सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले कुछ समय से कई अपराधी जमानत पर छूटने के बाद फिर से अपराधिक गतिविधियों में शामिल हुए है, ऐसे अपराधियों की सूची बनाकर पाबंद करने के लिए संबंधित थाना प्रभारी को अधिकृत किया गया है।

रिफलेक्टर लगाने का चलेगा अभियान


एसपी ने बताया कि सर्दी में धुंध अधिक रहने की संभावना रहती है। ऐसे में दुर्घटना होने की आंशका भी बढ़ जाती है। इस पहलू को ध्यान में रखते हुए पुलिस थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में नगर परिषद या नगर पालिका या सरपंच या अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग से रिफलैक्टर लगाए जाएंगे। निराश्रित पशुओं के सींग या उनके गले में रिफ्लेक्टर का पट़टा पहनाया जाएगा और ट्रेक्टर ट्रॉलियो व अन्य वाहनों के आगे व पीछे रिफ्लेक्टर लगाने की मुहिम चलाई जाएगी।

Hindi News / Sri Ganganagar / दो मर्डर के बाद जागी पुलिस: एसपी ने दिए सख्त कदम उठाने के आदेश, हिस्ट्रीशीटरों की होगी धरपकड़

ट्रेंडिंग वीडियो