एडीआरएम की मौजूदगी में हटा एफओबी
बीकानेर रेल मंडल की ओर से सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर पुराना एफओबी हटाने का कार्य करीब एक सप्ताह पूर्व ही स्वीकृत हो गया था। इसके बाद यहां ब्लॉक लेकर पुल हटाना था लेकिन बीकानेर रेल मंडल मुख्यालय पर विशेष सुपर रेलवे क्रेनों के बाहर होने के चलते कार्य में एक सप्ताह की देरी हुई। रेल मंडल मुख्यालय पर विशेष क्रेन उपलब्ध होते ही कंट्रोल रूम ने स्टेशन पर पुराना एफओबी हटाने के लिए प्लेटफार्म संख्या एक से दो के बीच दोपहर 2.30 बजे से शाम 6 बजे तक ब्लॉक जारी किया। इसके तहत रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन के उप मुख्य अभियंता (सिविल) प्रदीप पुरी गुरुवार सुबह ही रेलवे स्टेशन पहुंच गए। जिनके निर्देशन में आरई की टीम ने इलेक्ट्रिक ओवरहैड वायर को हटाते हुए पुल के ढांचे को खोलने व क्रेन स्थापित करने के लिए अर्थवर्क का कार्य प्रारंभ किया। वहीं कार्य के निरीक्षण के लिए एडीआरएम प्रथम पीके खत्री भी गुरुवार दोपहर करीब पौने एक बजे लालगढ़ बठिण्डा पैसेंजर ट्रेन में लगे विशेष कोच से यहां पहुंचे। दोपहर ढाई बजे एडीआरएम व उप मुख्य अभियंता की देखरेख में विशेष क्रेन से पुल को हटाने का कार्य शुरू किया गया। शाम तक दोनों प्लेटफार्मों के बीच पुराने एफओबी को क्रेन से लिफ्ट करते हुए हटा दिया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर एफओबी लिफ्टिंग का काम देखने के लिए काफी भीड़ लग गई। जिसे हटाने के लिए आरपीएफ को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
रेलवे विद्युतीकरण कार्य को पूरा करने के लिए सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन के पुराने एफओबी को हटाया गया है। इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा होने के बाद इस पुल की ऊंचाई बढ़ाते हुए नवीनीकरण करना प्रस्तावित है।- पीके खत्री, एडीआरएम प्रथम, रेल मंडल बीकानेर।