Karanpur Election Result : करणपुर चुनाव का रिजल्ट कल आएगा, भाजपा जीतेगी या कांग्रेस, 8 जनवरी को होगा खुलासा
Karanapur Assembly Election Result 2024: राजस्थान के करणपुर विधानसभा चुनाव का रिजल्ट कल यानि 8 जनवरी को आएगा। सबके अंदर उत्सुकता है कि कौन जीतेगा भाजपा या कांग्रेस। बस थोड़ा इंतजार कीजिए हो जाएगा खुलासा।
राजस्थान चुनाव आयोग के अनुसार करणपुर विधानसभा सीट पर कुल 81.38 फीसद वोटिंग हुई है। करणपुर विधानसभा चुनाव का रिजल्ट कल यानि 8 जनवरी को आएगा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में मतगणना होगी। उम्मीद है कि सुबह 11 बजे तक करणपुर विधानसभा चुनाव परिणाम का पता चल जाएगा। कौन जीतेगा भाजपा या कांग्रेस। करणपुर चुनाव में 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। भाजपा प्रत्याशी सुरेंदर पाल सिंह टीटी और कांग्रेस प्रत्याशी रूपेन्दर सिंह हैं। दोनों ही पार्टियों के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बन गया है। इस चुनाव को जीतने के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी सुरेंदर पाल सिंह टीटी को चुनाव होने से पहले ही मंत्री बना दिया है। कांग्रेस ने भाजपा के इस कदम का जमकर विरोध किया। बस थोड़ा इंतजार कीजिए कल हो जाएगा खुलासा।
तीन चक्र में रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने मतगणना के बारे में बताया कि ईवीएम के लिए 14 मेजें, पीबी के लिए 2 तथा ईटीपीबीएमएस के लिए एक मेज तय की गई है। मतगणना कक्ष में अधिकृत कार्मिक ही प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना स्थल की तीन घेरों की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
चुनाव आयोग से जारी प्राधिकार पत्र या संबंधित डीईओ या आरओ से जारी फोटो आई कार्ड से ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। मीडियाकर्मी भी मीडिया सेंटर में मोबाइल फोन का उपयोग कर सकेंगे।