चंद्रयान-3 टीम में राजस्थान की बेटी नेहा भी शामिल, रोवर से मिली तस्वीरों का करेंगी अध्ययन
डाक विभाग की तरफ से लिफाफा प्रत्येक डाक घरों में पहुंचाया गया है, जिसकी कीमत महज 10 रुपए रखी गई है। यह लिफाफा वाटर प्रूफ है तथा कटता-फटता नहीं है। बहनें दूरदराज रहने वाले भाइयों को अब वाटर प्रूफ लिफाफे में रक्षासूत्र (राखी) सुरक्षित भेज सकेंगी। वर्तमान में अनेक स्थानों पर चल रहे बरसात के मौसम में भी राखी सुरक्षित रहेगी। कलैंडर के अनुसार रक्षाबंधन 30 अगस्त को है। स्थानीय उपडाक घर में राखी भिजवाने आने वाले लोगों को इस लिफाफे के बारे में जानकारी दी जा रही है। पोस्ट मास्टर संजीव मेघवंशी ने बताया कि लगभग 80 लिफाफे लोग ले जा चुके हैं।
चंद्रयान-3 मिशन की सफलता में कोटा की बेटी सुष्मिता चौधरी का रहा अहम योगदान
राखी की डाक प्राथमिकता से डिलीवर करने के आदेश: पोस्टमास्टर ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल,विभिन्न स्थानों से आए अधिकारियों कर्मचारियों,रोजगार के लिए दूसरे राज्य से आए लोगों के साथ-साथ दूसरे राज्यों की तरफ से राखी आने का सिलसिला शुरु हो गया है,जैसे-जैसे राखी त्योहार नजदीक आएगा,वैसे-वैसे दूसरे जिलों से राखी की डाक बढ़ेगी। विभाग के निर्देशानुसार सभी डाक को समयानुसार पहुंचाने का प्रयास रहेगा।