scriptआपके लिए पुलिस ने जारी किया राजकॉप सिटीजन एप, दे सकते हैं अपराधों संबंधी जानकारी व सूचनाएं | Police released Rajkop Citizen App for you, can give information and | Patrika News
श्री गंगानगर

आपके लिए पुलिस ने जारी किया राजकॉप सिटीजन एप, दे सकते हैं अपराधों संबंधी जानकारी व सूचनाएं

प्ले स्टोर से किया जा सकता है डाउनलोड

श्री गंगानगरJan 07, 2020 / 01:01 am

Raj Singh

आपके लिए पुलिस ने जारी किया राजकॉप सिटीजन एप, दे सकते हैं अपराधों संबंधी जानकारी व सूचनाएं

आपके लिए पुलिस ने जारी किया राजकॉप सिटीजन एप, दे सकते हैं अपराधों संबंधी जानकारी व सूचनाएं

श्रीगंगानगर. पुलिस ने लोगों की समस्याओं, अपराधों की जानकारी व सूचनाएं आदि देने के लिए राजकॉप सिटीजन ऐप जारी किया है। जिससे लोग अपने मोबाइल पर डाउनलोडकर कई तरह के फायदे उठा सकते हैं। यह ऐप अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने में कारगर भूमिका अदा कर सकता है।

पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि आज समय हर व्यक्ति स्मार्ट फोन यूज करता है। पुलिस का यह ऐप एन्ड्रायड व आईओएस पर काम करता है। इसमें कई दैनिक काम आने वाले फीचर्स भी दिए गए हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है।
इमरजेंसी हैल्प की सुविधा से पुलिस एवं पांच अन्य मोबाइल संपर्कों पर स्वत: ही मेसेज भेजकर सहायता प्राप्त करता है। शिकायत रजिस्टे्रशन की सुविधा भी है। अपनी शिकायत पर दर्ज एफआईआर विभिन्न थानों की एफआईआर देख सकते हैं। रिपोर्ट इंसीडेंट में अपने आसपास होने वाले अपराधों, छेड़छाड़, जुआ-सट्टा, अवैध शराब की बिक्री आदि की सूचना इस ऐप के जरिए ऑडियो, वीडियो दी जा सकती है।
वाहन रजिस्टे्रशन के आधार पर इंजन नंबर, चैचिस नंबर, मैक, मॉडल व वाहन मालिक के संबंध में जानकारी ली जा सकती है। आमजन की सुविधा के लिए विभिन्न आपातकालीन सेवाओं के हैल्पलाइन नंबर व खुद के एरिया के थाने पुलिसकर्मियों के नंबर व ईमेल ले सकते हैं।
इसके माध्यम से सिटीजन अपनी तत्कालीन लोकेशन के आसपास स्थित पुलिस थाने की जानकारी प्राप्त कर सकता है एवं नक्शे की सहायता से नजदीकी पुलिस थाने पर जा सकता है। दुर्घटना व अन्य मेडिकल इमरजेंसी के दौरान नजदीकी अस्पताल की जानकारी भी ले सकता है।
महिलाओं के अकेले एवं देर रात्रि यात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने को यह काफी उपयोगी है। लोग पुलिस थानों के बारे में फीडबैक दे सकते हैं। जिससे पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार किया जाना संभव हो सकेगा।

Hindi News/ Sri Ganganagar / आपके लिए पुलिस ने जारी किया राजकॉप सिटीजन एप, दे सकते हैं अपराधों संबंधी जानकारी व सूचनाएं

ट्रेंडिंग वीडियो