scriptभीषण गर्मी व उमस से लोग बेहाल, पारा फिर चढ़ा 45 डिग्री के पार | People are suffering due to scorching heat and humidity, mercury rises | Patrika News
श्री गंगानगर

भीषण गर्मी व उमस से लोग बेहाल, पारा फिर चढ़ा 45 डिग्री के पार

– एक दिन में ही बढ़ा 3 डिग्री तापमान

श्री गंगानगरJul 08, 2021 / 12:19 am

Raj Singh

भीषण गर्मी व उमस से लोग बेहाल, पारा फिर चढ़ा 45 डिग्री के पार

भीषण गर्मी व उमस से लोग बेहाल, पारा फिर चढ़ा 45 डिग्री के पार

श्रीगंगानगर. इलाके में पंद्रह दिनों में तापमान में काफी उतार चढ़ाव रहा है और आंधी-बारिश भी आई लेकिन लोगों को भीषण गर्मी व उमस से राहत नहीं मिल पा रही है। तापमान 29 जून को 45.8 डिग्री पर पहुंच गया था लेकिन आंधी व हल्की बारिश से नीचे आ गया और बुधवार को फिर तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। इसके चलते इलाके में भीषण गर्मी रही। बुधवार को मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।

इलाके में गर्मी व उमस के कारण लोगों के हाल बेहाल हो रहे हैं और लोग अब बारिश का इंतजार कर रहे हैं। वहीं बिन बारिश के पहले बोई गई मूंग, मोठ आदि की फसलों की कोपलें भी झुलस गई है। तेज धूप के कारण बाजारों में भी लोग कम ही दिखाई देते हैं।
कोरोना के लॉक डाउन के बाद दुकानें तो खुली है लेकिन भीषण गर्मी और उमस के कारण कम ही लोग बाजार जा रहे हैं। एक तरफ उमस व दूसरी तरफ तपती दोपहरी लोग छाया की तलाश में रहते हैं। तेज धूप में कुछ देर रुकना दूभर हो रहा है।

एक दिन में बढ़ा 3 डिग्री तापमान
– मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को इलाके में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं बुधवार को तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई और बुधवार का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी बढ़ा है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस था, जो बुधवार को बढकऱ 31.4 डिग्री सेल्सियस हो गया है।

10 जुलाई तक मिल सकती है राहत
– मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल रिणवा ने बताया कि इन दिनों वेस्टर्न साइड की गर्म हवाएं चल रही है। वहीं इसमें स्थानीय नमी भी शामिल है। इसको लेकर मौसम ऐसा बना हुआ है। आठ जुलाई को साउथ राजस्थान में मानसून आने की उम्मीद है। जहां हवा की दिशा बदलने के साथ ही 10 जुलाई तक इस इलाके में भी बारिश हो सकती है और थोड़ी राहत मिल सकती है।

इलाके में पंद्रह दिन में तापमान में उतार चढ़ाव
तारीख अधिकतम न्यूनतम
23 जून 44.2 30.0
24 जून 41.8 30.0
25 जून 42.4 29.2
26 जून 40.5 26.9
27 जून 39.2 26.9
28 जून 41.5 27.9
29 जून 45.8 28.0
30 जून 44.1 30.6
01 जुलाई 44.5 31.6
02 जुलाई 42.8 32.5
03 जुलाई 41.7 29.3
04 जुलाई 41.5 25.9
05 जुलाई 41.8 29.6
06 जुलाई 42.4 28.5
07 जुलाई 45.5 31.4

Hindi News / Sri Ganganagar / भीषण गर्मी व उमस से लोग बेहाल, पारा फिर चढ़ा 45 डिग्री के पार

ट्रेंडिंग वीडियो