scriptइन स्टूडेंट्स के लिए परीक्षाओं से पहले होगी ‘पीएम मोदी की क्लास’, सेलेक्ट होने पर मिलेगा ये PPC KIT | Pariksha Pe Charcha 2024 Online Registration For CBSE And RBSE Student Winner Gift | Patrika News
श्री गंगानगर

इन स्टूडेंट्स के लिए परीक्षाओं से पहले होगी ‘पीएम मोदी की क्लास’, सेलेक्ट होने पर मिलेगा ये PPC KIT

Pariksha Pe Charcha 2024: सीबीएसइ और आरबीएसइ के स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं के दिन नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए प्रधानमंत्री, विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है।

श्री गंगानगरDec 23, 2023 / 12:28 pm

Akshita Deora

ppc_2024.jpg

PPC 2024: सीबीएसइ और आरबीएसइ के स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं के दिन नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए प्रधानमंत्री, विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। इस कार्यक्रम के तहत 12 जनवरी रात 12 बजे तक आवेदन जारी हैं। इसमें सरकारी और गैर सरकारी जिले के 3072 स्कूलों में पढऩे वाले तीन लाख 72 हजार विद्यार्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण का लक्ष्य दिया गया है। गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर चुका है जबकि राजस्थान बोर्ड अजमेर अभी टाइम टेबल जारी किया जाना है। अजमेर बोर्ड की परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू होना प्रस्तावित है।

विजेता को एग्जाम वॉरियर पुस्तक
प्रतियोगिता में चयनित विजेताओं को प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। सत्र के पूरा होने के बाद उन्हें प्रशस्ति पत्र और परीक्षा पर चर्चा किट भी प्रदान की जाएगी। स्टूडेंट्स को एनसीइआरटी के निदेशक की ओर से हस्ताक्षरित एक प्रमाण पत्र और एग्जाम वॉरियर पुस्तक भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें

खतरनाक: 12 साल के बालक को मोबाइल की लत ने पहुंचाया अस्पताल, गर्दन अकड़ी और मुंह भी जकड़ा




पीपीसी-2024 के तहत किसी भी बोर्ड के कक्षा-6 से 12 वीं तक के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसमें चयन के लिए ऑनलाइन रचनात्मक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थियों की ओर से पीएम के लिए अधिकतम 500 वर्णों में अपना प्रश्न भी प्रस्तुत कर किया जा सकता है। इसमें सरकारी व निजी स्कूल के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
-रचना मिड्ढा, एडीइओ प्रारंभिक मुख्यालय शिक्षा विभाग

https://youtu.be/4ve3BRB0Kjo

Hindi News/ Sri Ganganagar / इन स्टूडेंट्स के लिए परीक्षाओं से पहले होगी ‘पीएम मोदी की क्लास’, सेलेक्ट होने पर मिलेगा ये PPC KIT

ट्रेंडिंग वीडियो