Pariksha Pe Charcha 2024: सीबीएसइ और आरबीएसइ के स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं के दिन नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए प्रधानमंत्री, विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है।
श्री गंगानगर•Dec 23, 2023 / 12:28 pm•
Akshita Deora
PPC 2024: सीबीएसइ और आरबीएसइ के स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं के दिन नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए प्रधानमंत्री, विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। इस कार्यक्रम के तहत 12 जनवरी रात 12 बजे तक आवेदन जारी हैं। इसमें सरकारी और गैर सरकारी जिले के 3072 स्कूलों में पढऩे वाले तीन लाख 72 हजार विद्यार्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण का लक्ष्य दिया गया है। गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर चुका है जबकि राजस्थान बोर्ड अजमेर अभी टाइम टेबल जारी किया जाना है। अजमेर बोर्ड की परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू होना प्रस्तावित है।
विजेता को एग्जाम वॉरियर पुस्तक
प्रतियोगिता में चयनित विजेताओं को प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। सत्र के पूरा होने के बाद उन्हें प्रशस्ति पत्र और परीक्षा पर चर्चा किट भी प्रदान की जाएगी। स्टूडेंट्स को एनसीइआरटी के निदेशक की ओर से हस्ताक्षरित एक प्रमाण पत्र और एग्जाम वॉरियर पुस्तक भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
Hindi News / Sri Ganganagar / इन स्टूडेंट्स के लिए परीक्षाओं से पहले होगी ‘पीएम मोदी की क्लास’, सेलेक्ट होने पर मिलेगा ये PPC KIT
श्री गंगानगर
रबी फसलों को मावठ से मिली संजीवनी
14 hours ago