तस्करी के लिए रैकी करने था ड्रोन! बीएसएफ अधिकारी के मुताबिक भारतीय सीमा में मिला 11 कैमरों वाला यह ड्रोन बेहतर हालत में है और इस पर किसी तरह टेपिंग भी नहीं की गई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तस्करी के लिए रैकी करने के उद्देश्य से भेजा गया था। हालांकि, बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक लैब में फोरेसिंक जांच के बाद ही इस बात का पूरा खुलासा हो पाएगा।
इस साल हत्थे चढ़े…सात पाकिस्तानी ड्रोन! गौरतलब है कि इस वर्ष के दौरान भारतीय सीमा में ड्रोन आने की दर्जनभर से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं वहीं, स्थानीय बीएसएफ की 77वीं वाहिनी (वीर चक्र पलटन) की ओर से कुल छह ड्रोन बरामद किए गए हैं। जानकारी अनुसार ताजा मामले के अलावा पाकिस्तानी ड्रोन व हेरोइन के छह अन्य मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 11 दिसंबर को शेखसरपाल के निकट ड्रोन व दो किग्रा 520 ग्राम हेरोइन तथा 3 अक्टूबर को गांव 11 एफए के निकट गिराए गए पाकिस्तानी ड्रोन व दो किग्रा हेरोइन की बरामदगी हुई। इससे पहले दो अक्टूबर को गांव एक एक्स की रोही में एक पाकिस्तानी ड्रोन के साथ डेढ़ किग्रा हेरोइन, एक पिस्तौल व आठ राउंड गोलियां भी बरामद हुई। वहीं, 27 अगस्त को गांव 40 एचबी एरिया में सीआइडी की सूचना पर बीएसएफ ने एक टूटा-फूटा पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया तथा 21 फरवरी को गांव 24 ओ भुट्टीवाला के एक खेत में पाकिस्तानी ड्रोन व पांच किग्रा 260 ग्राम हेरोइन तथा पांच फरवरी को सीमावर्ती गांव मलकानाखुर्द के निकट एक खेत में दो पैकेट में करीब सवा छह किग्रा हेरोइन व एक ड्रोन मिला।