श्री गंगानगर

दिल्ली जाएगा पाकिस्तानी ड्रोन, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

श्रीकरणपुर के गांव नग्गी व 14 एस माझीवाला एरिया में मिले ड्रोन का मामला, बीएसएफ ने की कार्रवाई

श्री गंगानगरDec 29, 2023 / 07:16 pm

Ajay bhahdur

श्रीकरणपुर. गांव नग्गी व १४ एस माझीवाला एरिया में मिला ड्रोन का अवलोकन करते बीएसएफ अधिकारी व जवान (फाइल फोटो)।

श्रीकरणपुर. भारतीय सीमा क्षेत्र के गांव 14 एस माझीवाला व नग्गी के मध्य एक खेत में मिले ड्रोन को लेकर बीएसएफ की ओर से शुक्रवार को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। बीएसएफ के मुताबिक फोरेसिंक जांच के लिए ड्रोन को जल्द ही दिल्ली भेजा जाएगा। आपको बता दें कि सीमावर्ती गांव नग्गी व 14 एस माझीवाला के मध्य भारतीय सीमा क्षेत्र में करीब एक किमी भीतर की ओर एक खेत में गुरुवार दोपहर एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया था। इसके बाद बीएसएफ के उपसमादेष्टा राकेश मीणा के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाकर गहनता से जांच की गई। इस दौरान दोपहर को एक किसान ने उसके खेत में कोई उपकरण पड़े होने की सूचना दी तो दोपहर को एक किसान ने उसके खेत में कोई उपकरण पड़े होने की सूचना दी तो दोपहर करीब ढाई बजे बीएसएफ जवानों ने वहां चाइना मेड डीजे मैट्रिक्स 300 आरजेके कंपनी का ड्रोन बरामद किया। इसके बाद 77वीं वाहिनी बीएसएफ के समादेष्टा देशराज, उपसमादेष्टा राकेश मीणा, पुलिस उपाधीक्षक सुधा पालावत व थानाधिकारी सतीश यादव सहित बीएसएफ के अन्य अधिकारियों ने मौका मुआयना कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। मामले में शुक्रवार को बीएसएफ अधिकारी की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
तस्करी के लिए रैकी करने था ड्रोन!

बीएसएफ अधिकारी के मुताबिक भारतीय सीमा में मिला 11 कैमरों वाला यह ड्रोन बेहतर हालत में है और इस पर किसी तरह टेपिंग भी नहीं की गई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तस्करी के लिए रैकी करने के उद्देश्य से भेजा गया था। हालांकि, बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक लैब में फोरेसिंक जांच के बाद ही इस बात का पूरा खुलासा हो पाएगा।
इस साल हत्थे चढ़े…सात पाकिस्तानी ड्रोन!

गौरतलब है कि इस वर्ष के दौरान भारतीय सीमा में ड्रोन आने की दर्जनभर से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं वहीं, स्थानीय बीएसएफ की 77वीं वाहिनी (वीर चक्र पलटन) की ओर से कुल छह ड्रोन बरामद किए गए हैं। जानकारी अनुसार ताजा मामले के अलावा पाकिस्तानी ड्रोन व हेरोइन के छह अन्य मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 11 दिसंबर को शेखसरपाल के निकट ड्रोन व दो किग्रा 520 ग्राम हेरोइन तथा 3 अक्टूबर को गांव 11 एफए के निकट गिराए गए पाकिस्तानी ड्रोन व दो किग्रा हेरोइन की बरामदगी हुई। इससे पहले दो अक्टूबर को गांव एक एक्स की रोही में एक पाकिस्तानी ड्रोन के साथ डेढ़ किग्रा हेरोइन, एक पिस्तौल व आठ राउंड गोलियां भी बरामद हुई। वहीं, 27 अगस्त को गांव 40 एचबी एरिया में सीआइडी की सूचना पर बीएसएफ ने एक टूटा-फूटा पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया तथा 21 फरवरी को गांव 24 ओ भुट्टीवाला के एक खेत में पाकिस्तानी ड्रोन व पांच किग्रा 260 ग्राम हेरोइन तथा पांच फरवरी को सीमावर्ती गांव मलकानाखुर्द के निकट एक खेत में दो पैकेट में करीब सवा छह किग्रा हेरोइन व एक ड्रोन मिला।

Hindi News / Sri Ganganagar / दिल्ली जाएगा पाकिस्तानी ड्रोन, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.