scriptपांच साल के मासूम की गला दबाकर हत्या, शव को बोरे में भर छत पर फेंका | murder of a five year old child in Padampur Sri Ganganagar | Patrika News
श्री गंगानगर

पांच साल के मासूम की गला दबाकर हत्या, शव को बोरे में भर छत पर फेंका

पदमपुर कस्बे की सजना कॉलोनी में पांच साल के एक बालक की किसी ने गला दबाकर हत्या कर दी और उसका शव बोरे में डालकर उसके घर की छत पर पटक दिया।

श्री गंगानगरOct 31, 2022 / 04:26 pm

Kamlesh Sharma

murder of a five year old child in Padampur Sri Ganganagar

पदमपुर कस्बे की सजना कॉलोनी में पांच साल के एक बालक की किसी ने गला दबाकर हत्या कर दी और उसका शव बोरे में डालकर उसके घर की छत पर पटक दिया।

श्रीगंगानगर। पदमपुर कस्बे की सजना कॉलोनी में रविवार शाम को पांच साल के एक बालक की किसी ने गला दबाकर हत्या कर दी और उसका शव बोरे में डालकर उसके घर की छत पर पटक दिया। बालक दो घंटे पहले घर से लापता हो गया था। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोग घटना स्थल पर जमा हो गए। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव को अस्पताल में रखवा दिया। परिजनों ने पड़ोसियों पर बालक की हत्या का संदेह जताया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने पड़ोसियों को राउंडअप कर लिया है। पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार वार्ड एक की साजन कॉलोनी के साजन का पांच साल का बेटा तुषार दिन में घर पर ही था। शाम को दो-ढाई घंटे तक वह दिखाई नहीं दिया, तो उसकी मां तलाश करते हुए छत पर चली गई। जहां एक बोरा पड़ा था। मां ने बोरे का मुंह खोला तो उसमें तुषार (5) का शव देखकर चीख निकल गई। परिवार के अन्य लोग भी छत पर पहुंच गए। शोर सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। बालक के गले पर दबाने के निशान मिले हैं। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर एएसआई कुलवंत सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए। जहां मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को अस्पताल में पहुंचाया। जहां काफी संख्या में लोग जमा हो गए।

यह भी पढ़ें

ससुर और बहू ने खाया विषाक्त, ससुर की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

इस घटना को लेकर लोगों में रोष व्याप्त हो गया। बाद में रायसिंहनगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीएल मीणा, केसरीसिंहपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। श्रीगंगानगर से एफएसएल व एमओबी की टीमें भी मौके पर पहुंच गई। जिन्होंने घटना स्थल पर मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए हैं। इस संबंध में परिजनों की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें पड़ोसी पर बेटे की हत्या का संदेह जताया है।

पुलिस इस मामले में गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने संदेह के आधार पर पड़ोसियों को राउंडअप कर लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि बच्चे की गला दबाकर हत्या के मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ को राउंडअप कर लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारी वहीं मौजूद है।

यह भी पढ़ें

मातम में बदली बेटे के जन्म की खुशियां, एक साथ उठी तीन अर्थियां, हर आंख में आंसू

तीन भाइयों में सबसे छोटा था तुषार
साजन के तीन पुत्र हैं, जिसमें से मृतक तुषार सबसे छोटा बेटा है। साजन खुद मजदूरी करता है। वहीं उसकी मां घर पर ही थी। मृतक के दोनों बड़े भाई घर में ही थे। जिनके साथ वह भी था लेकिन दोपहर बाद वह लापता हो गया। उसकी मां उसको आसपास ढूंढने लगी। इस दौरान वह छत पर गई तो उसका शव मिला।

Hindi News / Sri Ganganagar / पांच साल के मासूम की गला दबाकर हत्या, शव को बोरे में भर छत पर फेंका

ट्रेंडिंग वीडियो