जानकारी के अनुसार वार्ड एक की साजन कॉलोनी के साजन का पांच साल का बेटा तुषार दिन में घर पर ही था। शाम को दो-ढाई घंटे तक वह दिखाई नहीं दिया, तो उसकी मां तलाश करते हुए छत पर चली गई। जहां एक बोरा पड़ा था। मां ने बोरे का मुंह खोला तो उसमें तुषार (5) का शव देखकर चीख निकल गई। परिवार के अन्य लोग भी छत पर पहुंच गए। शोर सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। बालक के गले पर दबाने के निशान मिले हैं। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर एएसआई कुलवंत सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए। जहां मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को अस्पताल में पहुंचाया। जहां काफी संख्या में लोग जमा हो गए।
ससुर और बहू ने खाया विषाक्त, ससुर की मौत, जानें क्या है पूरा मामला
इस घटना को लेकर लोगों में रोष व्याप्त हो गया। बाद में रायसिंहनगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीएल मीणा, केसरीसिंहपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। श्रीगंगानगर से एफएसएल व एमओबी की टीमें भी मौके पर पहुंच गई। जिन्होंने घटना स्थल पर मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए हैं। इस संबंध में परिजनों की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें पड़ोसी पर बेटे की हत्या का संदेह जताया है।
पुलिस इस मामले में गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने संदेह के आधार पर पड़ोसियों को राउंडअप कर लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि बच्चे की गला दबाकर हत्या के मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ को राउंडअप कर लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारी वहीं मौजूद है।
मातम में बदली बेटे के जन्म की खुशियां, एक साथ उठी तीन अर्थियां, हर आंख में आंसू
तीन भाइयों में सबसे छोटा था तुषार
साजन के तीन पुत्र हैं, जिसमें से मृतक तुषार सबसे छोटा बेटा है। साजन खुद मजदूरी करता है। वहीं उसकी मां घर पर ही थी। मृतक के दोनों बड़े भाई घर में ही थे। जिनके साथ वह भी था लेकिन दोपहर बाद वह लापता हो गया। उसकी मां उसको आसपास ढूंढने लगी। इस दौरान वह छत पर गई तो उसका शव मिला।