सायं 6 बजे तक होगा मतदान
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करणपुर विधानसभा क्षेत्र में 249 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है। इन मतदान केंद्रो पर मतदाता प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 249 मतदान केंद्र है, जिनमें से शहरी क्षेत्र के 37 और ग्रामीण क्षेत्र के 212 मतदान केन्द्र है। 125 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी।
यह भी पढ़ें – राजस्थान की इस सीट पर 5 जनवरी को होंगे चुनाव, जीत के लिए कांग्रेस के 26 नेता जुटे
10 ट्रांसजेण्डर मतदाता शामिल
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि करणपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 40 हजार 826 मतदाता है, जिनमें 125850 पुरूष व 114966 महिला तथा 10 ट्रांसजेण्डर मतदाता शामिल है। 180 सर्विस वोटर पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि करणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 24 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं जबकि 10 रिजर्व में रखे गए हैं। करणपुर एवं पदमपुर के लिए 2 एरिया मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं।
संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि कुल 249 मतदान केंद्रों में प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी, 8 बूथों पर महिला कार्मिक, 8 बूथों पर युवा कार्मिक, 1 बूथ पर दिव्यांग कार्मिक रहेंगे वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें – करणपुर विधानसभा सीट अब बनी हॉट सीट, भाजपा ने चला ऐसा दांव