scriptन्यूनतम समर्थन मूल्य की बजाए किसानों ने अधिकांश सरसों बाजार में बेची | Patrika News
श्री गंगानगर

न्यूनतम समर्थन मूल्य की बजाए किसानों ने अधिकांश सरसों बाजार में बेची

-श्रीगंगानगर खंड में 35,499 किसानों से 728187.50 क्विंटल सरसों की खरीद की

श्री गंगानगरJun 27, 2024 / 12:12 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.नकदी फसल के रूप में श्रीगंगानगर खंड में सरसों की मुख्य फसल है। इस बार इलाके के किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बेचान करने की बजाए बाजार में कम मूल्य पर सरसों का अधिक बेचान किया। इस कारण किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ, हालांकि राजफैड ने रबी सीजन में श्रीगंगानगर खंड में 35499 किसानों से 728187.50 क्विंटल सरसों की खरीद की जबकि सरसों की एमएसपी 5650 रुपए प्रति क्विंटल थी। इस बीच राजफैड ने अभी तक 34,177 किसानों को 3971645101 लाख रुपए का भुगतान किया है।विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शेष राशि का भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)5650 रुपए प्रति क्विंटल थी जबकि बाजार भाव 4500 से 4900 रुपए में किसानों को बेचान करना पड़ा। अधिकांश सरसों के बेचान होने के बाद भाव में तेजी आई। बड़ी मात्रा में किसानों ने सरसों की फसल एमएसपी से कम मूल्य पर ही बेचान किया है।

किसानों का रूझान बहुत कम रहा

  • राजफैड के अनुसार श्रीगंगानगर खंड में 62 खरीद केंद्र बनाए गए। खंड में पंजीकरण का लक्ष्य 97,144 का था जबकि मुश्किल से खंड में 65,229 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं। राजफैड ने 65,229 किसानों को पर्ची वितरण की गई जबकि खंड में 35,499 किसानों से खरीद की गई।

पिछले वर्ष 40 क्विंटल,जबकि इस बार 25 क्विंटल खरीद की सीमा

  • राजफैड ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले किसानों से प्रति किसान 25 क्विंटल सरसों की एमएसपी पर खरीद की जबकि पिछले वर्ष पहले प्रति किसान 25 क्विंटल और कुछ समय बाद खरीद सीमा बढ़ाकर प्रति किसान 40 क्विंटल तक कर दी गई थी।

इस बार फसल का उत्पादन कम,गुणवत्ता अच्छी

  • पिछले वर्ष सरसों की अगेती फसल पर पाळे की मार पड़ी थी जबकि इस बार मौसम फसल के अनुकूल नहीं रहा। इस कारण प्रति बीघा सरसों का उत्पादन तीन से चार क्विंटल तक ही हुआ है। सरसों का उत्पादन कमजोर रहा लेकिन गुणवत्ता अच्छी रही। नई धानमंडी श्रीगंगानगर की सरसों की जांच कर रहे ई-इनाम प्रभारी प्रिंस ने बताया कि इस बार 40 से 42 प्रतिशत तक सरसों में तेल की मात्रा पाई गई जबकि किसानों को बीच में अच्छा मूल्य मिला। जबकि कुछ सरसों में 35 से 36 व 37,38 से 39 प्रतिशत तेल की मात्रा मिल रही है।

30 जून तक खरीद

  • श्रीगंगानगर खंड में 62 खरीद केंद्रों पर सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 35 हजार किसानों से सरसों की खरीद की गई। एक जन आधार कार्ड पर प्रति किसान 25 क्विंटल के हिसाब से सरसों की एमएसपी पर 30 जून तक खरीद की जाएगी।
  • -हरिसिंह, क्षेत्रीय अधिकारी, राजफैड,श्रीगंगानगर।

Hindi News/ Sri Ganganagar / न्यूनतम समर्थन मूल्य की बजाए किसानों ने अधिकांश सरसों बाजार में बेची

ट्रेंडिंग वीडियो