एएसआई कृष्णचन्द्र सिहाग ने बताया कि पुरानी आबादी कोढियों वाली पुलिया के निकट रहने वाले पीड़ित युवक प्रवीण सिडाना ने 21 जनवरी को परिवाद दिया। इसमें बताया कि उसके पास 15 जनवरी को युवती सोनिया उर्फ रीत गिल उसकी दुकान पर आई थी। युवती ने उसके मोबाइल नंबर ले लिए। अगले दिन उसने उसे कई फोन किए। वह उसे मिलने के लिए बुला रही थी।
वह युवती के बताई जगह बसंती चौक के पास वास्तुदेवनगर में मकान पर पहुंचा। वहां युवती के साथ तीन अन्य युवतियां और तीन युवक मौजूद थे। उन्होंने प्रवीण सिडाना को बंधक बना लिया और उससे मारपीट की। आरोपियों ने उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए मांगे। उसके मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट दस हजार रुपए ले लिए और बाकी रकम का इंतजाम करने का भरोसा दिलाया तो इन लोगों के चुंगल से वह बाहर आया। इसके बाद उसने पुलिस की मदद मांगी।
तीन युवकों के बारे में जुटाई जानकारी
जांच अधिकारी की अगुवाई में पुलिस दल ने पीड़ित की ओर से बताए गए ठिकाने पर दबिश दी। वहां 26 वर्षीय मनप्रीत कौर, 28 वर्षीय सोनिया उर्फ रीत गिल और 31 वर्षीय रविन्द्र कौर उर्फ रानी को गिरफ्तार किया। जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में तीन युवकों के बारे में जानकारी जुटाई गई है। इनकी धरपकड़ के लिए संभावित जगहों पर दबिश भी दी है।