scriptGood News: नए साल में मिलेगी सौगात, श्रीगंगानगर से दिल्ली तक जल्द दौड़ेगी वंदेभारत | Good News Vande Bharat will soon run from Sriganganagar to Delhi | Patrika News
श्री गंगानगर

Good News: नए साल में मिलेगी सौगात, श्रीगंगानगर से दिल्ली तक जल्द दौड़ेगी वंदेभारत

Vande Bharat Train: राज्य के चार बड़े शहरों के अलावा श्रीगंगानगर से देश की पहली सेमी हाई स्पीड बुलेट ट्रेन वंदे भारत 180 की स्पीड से दौड़ेगी। इतनी स्पीड होने के बावजूद ट्रेन के भीतर पानी से भरे हुए गिलास से एक बूंद भी नहीं छलकेगी।

श्री गंगानगरJan 01, 2024 / 01:48 pm

Kirti Verma

vande_bharat_.jpg

Vande Bharat Train: राज्य के चार बड़े शहरों के अलावा श्रीगंगानगर से देश की पहली सेमी हाई स्पीड बुलेट ट्रेन वंदे भारत 180 की स्पीड से दौड़ेगी। इतनी स्पीड होने के बावजूद ट्रेन के भीतर पानी से भरे हुए गिलास से एक बूंद भी नहीं छलकेगी। रेलवे बोर्ड के अनुसार नए वर्ष में श्रीगंगानगर को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल सकती है। रेलवे के अनुसार यह ट्रेन जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर व श्रीगंगानगर से चलेगी।

यह गाड़ी दिल्ली तक चलेगी और अपनी स्पीड के कारण वर्तमान में चलने वाली गाड़ियों से आधे समय में ही सफर तय कर लेगी। यह गाड़ी पूरी तरह वातानुकूलित है,जो हवाई जहाज जैसे महंगे सफर का अहसास करवाएगी। उत्तर पश्चिमी रेलवे के अनुसार देश में इस गाड़ी के 40 रैक पटरी पर है। राजस्थान के चार शहरों में यह ट्रेन चल रही है जबकि इसके लिए 500 करोड़ रुपए खर्च की गई थी। इसमें 150 करोड़ रुपए जोधपुर ट्रेन के डिपो के पर खर्च की गई।

यह भी पढ़ें

टाइगर कॉरिडोर की तैयारी, जल्द ही झीलों की नगरी तक गूंजेगी रणथम्भौर के बाघों की दहाड़

चल रही है प्रक्रिया, शीघ्र शुरू होगी गाड़ी
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राज्य में कई जगह से चल रही है। इस गाड़ी की मेंटेनेस के लिए श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर मशीनों आदि की आपूर्ति हो चुकी है। उम्मीद है कि नए वित्तीय वर्ष में यह गाड़ी यहां से शुरू होगी। इसकी प्रक्रिया चल रही है।

कृष्ण लाल पंवार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर,उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल, बीकानेर।

यह भी पढ़ें

नए साल पर सरकार का बड़ा तोहफा, आज से मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर!

https://youtu.be/TKNrU9dpjak

Hindi News / Sri Ganganagar / Good News: नए साल में मिलेगी सौगात, श्रीगंगानगर से दिल्ली तक जल्द दौड़ेगी वंदेभारत

ट्रेंडिंग वीडियो