scriptडिग्गी में डूबने से दो चचेरे भाईयो की मौत, परिवार की महिलाऐं कपड़े धोने पहुंची तो मचा कोहराम | Death by Drowning: death by drowning in water: Death drowning in tank | Patrika News
श्री गंगानगर

डिग्गी में डूबने से दो चचेरे भाईयो की मौत, परिवार की महिलाऐं कपड़े धोने पहुंची तो मचा कोहराम

डिग्गी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत ( Death by Drowning In sri ganganagar ) हो गई। पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार गांव 5 के .ए.एस. (बी) निवासी पवन कुमार (13) पुत्र दुलीचंद मेघवाल तथा जोगराज (12) पुत्र मोहनलाल बुधवार दोपहर पडौस के एक खेत में बनी डिग्गी में नहाने के लिए गए थे। इस दौरान ये हादसा हुआ।

श्री गंगानगरAug 01, 2019 / 12:49 am

abdul bari

2 children drowning

डिग्गी में डूबने से दो चचेरे भाइयो की मौत, घर में मचा कोहराम

अनूपगढ़.


निकटवर्ती गांव 5 के.ए.एस.(बी)में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां डिग्गी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत ( Death by DROWNING In sri ganganagar ) हो गई। पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार गांव 5 के .ए.एस. (बी) निवासी पवन कुमार (13) पुत्र दुलीचंद मेघवाल तथा जोगराज (12) पुत्र मोहनलाल बुधवार दोपहर पडौस के एक खेत में बनी डिग्गी में नहाने के लिए गए थे। इस दौरान ये हादसा हुआ।

इस तरह हुआ हादसा


पुलिस ने बताया कि पवन कुमार ने नहाने के लिए पहले डिग्गी में छलांग लगा दी,लेकिन पवन पानी में अपना संतुलन नही बना पाया और डूबने लगा। जोगराज अभी डिग्गी में उतरने की तैयारी कर रहा था, कि उसने अपने चचेरे भाई को पानी में डुबते हुए देखा तो तुरंत डिग्गी में कपड़ो सहित छलांग लगा दी। लेकिन वह भी अपना संतुलन नही बना पाया और अपने चचेरे भाई को बचाने के प्रयास में डूब ( death by accidental drowning ) गया। डिग्गी में डुबने से दोनों चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई।

महिलाओं ने देखा तो चप्पलें पड़ी थीं

पुलिस ने बताया कि जब उक्त दोनों परिवारों की महिलाएं डिग्गी में कपडे धोने के लिए आईं तो उन्होने डिग्गी के बाहर दोनों बालको की चप्पल तथा कपड़ों को देखा। जिस पर उन्होने शोर मचाना शुरु कर दिया। महिलाओं के शोर मचाने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।
घर में मचा कोहराम ( Death by drowning 2 children )

घटना के बाद ग्रामीणों ने डिग्गी में उतरकर दोनों भाईयों के शवों को ( Child deaths from drowning hindi news ) डिग्गी से बाहर निकाला। इस दौरान घर में कोहराम मच गया। पुलिस ( sri ganganagar news ) ने बताया कि दोनों परिवार वालों ने कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया है।

Hindi News / Sri Ganganagar / डिग्गी में डूबने से दो चचेरे भाईयो की मौत, परिवार की महिलाऐं कपड़े धोने पहुंची तो मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो