इस तरह हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि पवन कुमार ने नहाने के लिए पहले डिग्गी में छलांग लगा दी,लेकिन पवन पानी में अपना संतुलन नही बना पाया और डूबने लगा। जोगराज अभी डिग्गी में उतरने की तैयारी कर रहा था, कि उसने अपने चचेरे भाई को पानी में डुबते हुए देखा तो तुरंत डिग्गी में कपड़ो सहित छलांग लगा दी। लेकिन वह भी अपना संतुलन नही बना पाया और अपने चचेरे भाई को बचाने के प्रयास में डूब ( death by accidental drowning ) गया। डिग्गी में डुबने से दोनों चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई।
महिलाओं ने देखा तो चप्पलें पड़ी थीं पुलिस ने बताया कि जब उक्त दोनों परिवारों की महिलाएं डिग्गी में कपडे धोने के लिए आईं तो उन्होने डिग्गी के बाहर दोनों बालको की चप्पल तथा कपड़ों को देखा। जिस पर उन्होने शोर मचाना शुरु कर दिया। महिलाओं के शोर मचाने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।