
रेलवे ट्रेक के नजदीक मिला युवक का क्षत-विक्षत शव
जैतसर. श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ रेलमार्ग पर स्थानीय रेलवे स्टेशन से कुछ मीटर की दूरी पर रविवार सुबह एक 30-35 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह करीब आठ बजे एक किसान ने रेलवे और पुलिस थाना को रेलवे ट्रेक के नजदीक युवक का क्षत-विक्षत शव होने की जानकारी दी।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वर लाल पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। साथ ही रेलवे ट्रेक के नजदीक पड़े युवक के शव को शिनाख्त के लिए राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखवा दिया। पुलिस प्रकरण की छानबीन कर रही है।
एएसआई रामेश्वर लाल ने बताया कि संभवत: चलती रेल के दरवाजे में बैठे होने या नींद की झपकी आने के कारण युवक चलती गाड़ी से गिरकर उसकी चपेट में आ गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक युवक के दायें हाथ पर अंग्रेजी में पीकेके लिखा हुआ है।
Published on:
07 Sept 2019 11:21 am

बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
