30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ट्रेक के नजदीक मिला युवक का क्षत-विक्षत शव

Dead body found : श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ रेलमार्ग पर स्थानीय रेलवे स्टेशन से कुछ मीटर की दूरी पर रविवार सुबह एक 30-35 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई।

less than 1 minute read
Google source verification
रेलवे ट्रेक के नजदीक मिला युवक का क्षत-विक्षत शव

रेलवे ट्रेक के नजदीक मिला युवक का क्षत-विक्षत शव

जैतसर. श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ रेलमार्ग पर स्थानीय रेलवे स्टेशन से कुछ मीटर की दूरी पर रविवार सुबह एक 30-35 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह करीब आठ बजे एक किसान ने रेलवे और पुलिस थाना को रेलवे ट्रेक के नजदीक युवक का क्षत-विक्षत शव होने की जानकारी दी।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वर लाल पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। साथ ही रेलवे ट्रेक के नजदीक पड़े युवक के शव को शिनाख्त के लिए राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखवा दिया। पुलिस प्रकरण की छानबीन कर रही है।

एएसआई रामेश्वर लाल ने बताया कि संभवत: चलती रेल के दरवाजे में बैठे होने या नींद की झपकी आने के कारण युवक चलती गाड़ी से गिरकर उसकी चपेट में आ गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक युवक के दायें हाथ पर अंग्रेजी में पीकेके लिखा हुआ है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग