scriptकलक्टर-एसपी ने खखा हैड और शिवपुर हैड सहित नहरों का किया निरीक्षण | Collector-SP inspected canals including Khakha Head and Shivpur Head | Patrika News
श्री गंगानगर

कलक्टर-एसपी ने खखा हैड और शिवपुर हैड सहित नहरों का किया निरीक्षण

Collector-SP inspected canals including Khakha Head and Shivpur Head- पानी चोरी रोकने और पंजाब एरिया में नहरों की भूमि का सीमांकन करने के दिए आदेश

श्री गंगानगरJul 09, 2021 / 08:39 pm

surender ojha

कलक्टर-एसपी ने खखा हैड और शिवपुर हैड सहित नहरों का किया निरीक्षण

कलक्टर-एसपी ने खखा हैड और शिवपुर हैड सहित नहरों का किया निरीक्षण

श्रीगगानगर. किसान संगठनों के महापड़ाव के चौबीस घंटे में असर दिखाई देने लगा है। किसानों ने पंजाब में गंगनहर में व्यापक पानी चोरी के कारण सिंचाई पानी की कम उपलब्धता की शिकायत जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग से की थी।
किसान संगठनों की गुहार पर जिला प्रशासन शुक्रवार को एक्शन मूड में दिखा। खुद जिला कलक्टर जाकिर हुसैन और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने शुक्रवार को एसडीएम उम्मेद सिंह रतनू और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ खखां हैड और शिवपुर हैड का दौरा कर सिंचाई पानी का अवलोकन किया।
इस दौरान कलक्टर ने जल संसाधन विभाग से उन प्वाइंटों को तकनीकी रूप से देखने के निर्देश दिए जहां अधिक पानी की चोरी होती है।
जिला कलक्टर ने पंजाब क्षेत्र में नहर की सीमा का माप माप करने के निर्देश भी दिए। कलक्टर का कहना था कि पंजाब क्षेत्र में जो हमारी नहरे है, उनकी दोनो ओर सीमा का डिमार्केशन होना चाहिए।
उन्होंने खखां हैड के गेज सिस्टम व पानी के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली और हैड का निरीक्षण किया। उन्होंने गेज पुस्तिका का भी अवलोकन किया।

जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्य नहरों सहित नहर वितरिकाओं की सतत् निगरानी की जानी चाहिए। सिंचाई, पानी किसी भी हालत में चोरी न हो, इसके पुख्ता इंतजाम किए जाएं। कलक्टर हुसैन खखां हैड के उपरांत शिवपुर पहुंचे। इस हैड से निकलने वाली नहरों की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि सिंचाई अधिकारी उपलब्ध पानी और वितरण का पारदर्शिता के साथ पूरा लेखा-जोखा रखे।
जिला कलक्टर ने कहा कि अगर कोई नागरिक पानी चोरी करते पकड़े जाने पर संबंधित के विरूद्ध एफआईआर करवाते की प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए। इसमें किसी तरह का कोई भेदभाव न हो।
अनकमांड भूमि के बावजूद फसल बिजाई नहरी पानी की चोरी होने का अधिक अंदेशा रहता है। एेसे खेत के पानी के नमूने लेकर जांच की जानी चाहिए। नहरी तंत्र के दौरे के दौरान रेगुलेशन के अधिशाषी अभियन्ता मलूराम सहित सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Sri Ganganagar / कलक्टर-एसपी ने खखा हैड और शिवपुर हैड सहित नहरों का किया निरीक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो