scriptसीबीएसई:10वीं-12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई से समय सारणी जारी,2.5 लाख से ज्यादा विद्यार्थी होंगे शामिल | Patrika News
श्री गंगानगर

सीबीएसई:10वीं-12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई से समय सारणी जारी,2.5 लाख से ज्यादा विद्यार्थी होंगे शामिल

-अजमेर बोर्ड के विद्यार्थियों को प्रक्रिया शुरु होने का इंतजार

श्री गंगानगरJun 22, 2024 / 02:05 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 2024 की परीक्षाओं के लिए दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होगी। शुक्रवार को बोर्ड ने इसकी विस्तृत समय सारणी जारी कर दी। इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों ने निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन किया है, जिसके बाद संबंधित स्कूल की ओर से फीस और पेपर में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की सूची बोर्ड पोर्टल पर अपलोड की गई है। गौरतलब है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने भी अंतिम परिणाम के रूप के दसवीं का रिजल्ट 29 मई को ही घोषित किया था। इसके बाद से पूरक परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थी आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

-परीक्षा पास करने के लिए मिलते है तीन अवसर

  • इस साल दसवीं-बारहवीं के नतीजे 13 मई को जारी हुए थे। इसमें दसवीं बोर्ड परीक्षा में 93.6 प्रतिशत छात्र जबकि कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 87.98 प्रतिशत बच्चे सफल हुए। इसमें बारहवीं के नतीजे बीते साल के मुकाबले लगभग 2 प्रतिशत तक कम रहे थे। विदित रहे कि सीबीएसई के बारहवीं में 1.20 लाख तथा दसवीं में 1.30 लाख विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री के योग्य घोषित किया गया है। बोर्ड की ओर से विद्यार्थियों के किसी भी विषय की परीक्षा पास करने के लिए तीन मौके दिए जाते हैं। इस वर्ष से सीबीएसई की ओर से केवल पूरक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

दोनों कक्षाओं की समय सारणी

  • कक्षा तिथि विषय
  • 10वीं 15 जुलाई सामाजिक विज्ञान
  • 10वीं 16 जुलाई हिंदी
  • 10वीं 18 जुलाई विज्ञान
  • 10वीं 19 जुलाई गणित
  • 10वीं 20 जुलाई अंग्रेजी
  • 10वीं 22 जुलाई तृतीय भाषा/कम्प्यूटर/आईटी
  • 12वीं 15 जुलाई समस्त विषय

इनका कहना है-

  • 15 जुलाई से शुरु होने वाली सीबीएसई बोर्ड की पूरक परीक्षाओं में 12वीं कक्षा के नियमित छात्र सिर्फ एक विषय के लिए जबकि 10वीं के लिए कंपार्टमेंटल घोषित छात्र एक या दो विषयों के लिए पात्र हैं। पेपर शुरू होने का समय सुबह 10.30 बजे है जबकि विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र पढऩे के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • -भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी सेवा केंद्र, श्रीगंगानगर

Hindi News/ Sri Ganganagar / सीबीएसई:10वीं-12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई से समय सारणी जारी,2.5 लाख से ज्यादा विद्यार्थी होंगे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो