News For Students: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2024 के लिए होने वाली 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसमें विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर विद्यालय की यूनिफॉर्म में आना अनिवार्य किया गया है। स्वयंपाठी विद्यार्थियों को हल्के रंग के कपड़े पहनने की अनुमति प्रदान की गई है।
श्री गंगानगर•Feb 11, 2024 / 02:03 pm•
Akshita Deora
CBSE Exam Guidelines: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2024 के लिए होने वाली 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसमें विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर विद्यालय की यूनिफॉर्म में आना अनिवार्य किया गया है। स्वयंपाठी विद्यार्थियों को हल्के रंग के कपड़े पहनने की अनुमति प्रदान की गई है। अगले हफ्ते 15 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। परीक्षा के दौरान कोई भी विद्यार्थी किसी प्रकार की आभूषण आदि नहीं पहन सकेंगे। इसके साथ ही स्मार्ट वॉच, केलकुलेटर आदि किसी प्रकार के गैजेट ले जाने पर भी पाबंदी रहेगी। विद्यार्थी सामान्य घड़ी पहनकर परीक्षा कक्षा में उपस्थित हो सकते हैं।
प्रवेश पत्र का सत्यापन अनिवार्य
बोर्ड की ओर से सभी विद्यार्थियों व संस्था प्रधानों को हिदायत जारी की गई है कि बोर्ड पोर्टल से प्रवेश पत्र जारी होने के उपरांत संबंधित संस्था प्रधान की ओर से प्रवेश पत्र का सत्यापन किया जाएगा। संस्था प्रधान के हस्ताक्षर के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से वंचित किया जा सकेगा।
Hindi News / Sri Ganganagar / अब रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर एग्जाम देने गए तो नहीं मिलेगी एंट्री, ये नई गाइडलाइन हुई जारी