एथलेटिक्स की 36 स्पर्धा,32 मेडल हासिल
एथलीट अंतरा कंवर दौड़ के साथ ऊंची कूद स्पर्धा में भी भाग ले रही है। उसने अबतक 36 प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है। इसमें 32 गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज के शामिल है। राज्य स्तरीय ओपन महाकुंभ में एथलीट अंतरा कंवर ने ऊंची कूद में गोल्ड, 200 मीटर दौड़ में सिल्वर व 50 मीटर दौड़ में ब्रोंज मेडल जीत चुकी है।वही, जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ऊंची कूद में गोल्ड,400 मीटर दौड़ व 600 मीटर स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है। एथलीट अंतरा कंवर ने वर्ष 2022 में पहली बार खाजूवाला में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया तथा पांचवें स्थान पर रही। इसके बाद 2023 में राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक प्रतियोगिता में चार सौ मीटर दौड़ में द्वितीय, नग्गी में नेग्गी दिवस पर आयोजित दस किमी दौड़ में चतुर्थ स्थान, वर्ष 2024 में एवरग्रीन स्पोर्ट एण्ड डिफेंस एकेडमी की तरफ आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 68वीं राज्य स्तरीय उच्च प्राथमिक खेल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान तथा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीता। यह भी पढ़े…
बांग्लादेश में हिन्दू सांसदों पर भी जुल्म, मां के अंतिम संस्कार तक में नहीं जा सके, छिप कर बचा रहे जान नियमित रुप से करती है अभ्यास
एथलीट अंतरा कंवर की मां योगेश कंवर का कहना है कि अंतरा पढ़ाई में भी होशियार है। रोजाना सुबह पांच बजे उठकर खेल मैदान में अभ्यास के लिए जाती है तथा दो घंटे बाद वापस आती है। इसी तरह शाम को भी दो घंटे नियमित रुप से अभ्यास करती है। उनका कहना था कि परिवार का कोई भी सदस्य एथलीट नहीं है, लेकिन अंतरा कंवर की दृढ़ इच्छा शक्ति ने ही उसे एथलीट बनाया है। उसे परिवार के सभी सदस्यों का पूरा सहयोग मिल रहा है। परिवार को अंतरा कंवर की इस उपलब्धि पर गर्व है।
यह भी पढ़े…
अब अगर पालतू पशु सडक़ों पर छोड़े…तो होगी अधिग्रहण की कार्रवाई देश के लिए अवश्य पदक लाऊंगी
एथलीट अंतरा कंवर का कहना है कि एथलेटिक्स में अभी बहुत कुछ करना है। जिला व राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीते है। उसका सपना नेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक जीतकर ओलम्पिक गेम्स में भारत का नेतृत्व कर पदक हासिल करना है। इसके लिए वह जी जान से मेहनत करेंगी।