थाना प्रभारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि 4 जुलाई को सुरजीत सिंह कॉलोनी निवासी असीम गाबा पुत्र नरेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने दोस्त प्रशांत, परिक्षित के साथ सीजीआर मॉल के पास खड़े थे। जहां प्रिंस जयपाल, अमन राठौड, सागर, दिपांशु, अबी व 15-20 अन्य युवक बाइकों पर हॉकी व डंडे लेकर आए। इस पर असीम व उसके दोस्त वहां से भागकर एकता कॉलोनी में परिचित अधिवक्ता भारत भूषण के घर में छिप गए।
आरोपी भी वहां आ गए और अधिवक्ता के मकान का गेट तोडकऱ अंदर घुस आए। आरोपियों ने असीम व अन्य से मारपीट की तथा बाइक में तोडफ़ोड़ की। यहां से असीम का अपहरण कर ले गए, जहां मारपीट कर छीना झपटी की। पुलिस टीम बनाई गई।
टीम ने आरोपी प्रेम नगर पायल टाकीज के पास हाल तुलसी कॉलोनी सेतिया फॉर्म निवासी प्रिंस जयपाल पुत्र मोहनलाल, सुजावलपुर हाल किराएदार पार्षद कमल नारंग सेतिया फॉर्म निवासी सागर पुत्र मलकीत सिंह, तुलसी कॉलोनी सेतिया फॉर्म निवासी अभिषेक उर्फ अभि पुत्र राजेन्द्र कुमार, सुरजीत सिंह कॉलोनी निवासी अमनदीप सिंह पुत्र भजन सिंह को गिरफ्तार किया था।
वहीं मंगलवार देर रात को पांचवें आरोपी राजीव गांधी मार्ग सेतिया कॉलोनी निवासी अभीष पुत्र केवल कृष्ण को भी गिरफ्तार कर लिया था। पांचों आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को अदालत में पेश कर 9 जुलाई तक रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।