
U19 Asia Cup, IND vs PAK: टी20 क्रिकेट वर्ल्ड के बाद आज भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में आमने सामने भिड़ते हुए नजर आई. आज दोनों देशों की अंडर-19 मेंस टीम का मुकाबला एशिया कप में खेला गया. आज हुए दुबई में हुए इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 2 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच मैच काफी रोमांचक मोड़ तक पहुंच गया और इस मैच का नतीजा आखिरी ओवर में जाकर निकला. मैच के आखिरी गेंद पर पाकिस्तानी टीम को दो रनों की जरूरत थी जिसे पाकिस्तानी टीम ने बनाकर मैच जीत लिया.
रोमांचक मुकाबले में विजय हुआ पाकिस्तान
आज अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 238 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने अपना पहला विकेट 0 के स्कोर पर अब्दुल वाहिद(0) के रूप में खो दिया. उनका विकेट भारत के आलराउंडर राजवर्धन ने हासिल किया. पहले विकेट के बाद पाकिस्तान संभलकर खेला और पारी का संभालते हुए 60 के पार ले गए पर 64 के स्कोर पर माज (29) राज बावा के गेंद पर शैक को कैच दे बैठे. पाक्सातन के ओर से मोहम्मद शहजार ने 81 रनों की मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेली हालाकिं वह रन आउट हो गए. पाकिस्तान को अंत में अहमद खान 29 रन बनाकर मैच जिताने में अहम योगदान निभाया.
राजवर्धन की पारी गई बेकार
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 100 रन के भीतर अपने 5 विकेट खो दिए थे. उसके बाद आलराउंडर राजवर्धन ने अंत में 33 रन की तेज पारी खेल टी का स्कोर 237 तक पहुंचाया. राजवर्धन ने गेंदबाजी में भी 10 ओवर में 49 रन देते हुए 1 विकेट हासिल किया. हालांकि उनका यह प्रदर्शन टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सका.
Updated on:
25 Dec 2021 07:11 pm
Published on:
25 Dec 2021 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
