एयरपोर्ट पर सभी कार्य रोके गए
विश्व कप विजेता टीम, जिसे पहले सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे) बारबाडोस से रवाना होना था, उसे बेरिल तूफान के कारण बदलाव करना पड़ा। यह श्रेणी 3 तूफान है जो अब एक अत्यंत खतरनाक श्रेणी 4 में तब्दील हो गया है। हालांकि अब मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम सोमवार को यानी 2 जून को उड़ान भर सकती है। तूफान के कारण वहां के एयरपोर्ट पर सभी ऑपरेशन रुके हुए हैं। स्थिति यह है कि एयरपोर्ट को एक दिन के लिए बंद करना पड़ सकता है।
चार्टेड प्लेन से भारत लौटेगी टीम इंडिया
बारबाडोस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइन द्वीप, ग्रेनेडा और टोबैगो के लिए तूफान की चेतावनी जारी की गई थी। नेशनल हरिकेन सेंटर के अनुसार, सोमवार सुबह (स्थानीय समय) विंडवार्ड द्वीप पर पहुंचने पर बेरिल के बेहद खतरनाक तूफान बने रहने की संभावना है। सोमवार तक बारबाडोस और विंडवार्ड द्वीप में 3 से 6 इंच बारिश होने की संभावना है। हालांकि खबर यह भी आ रही है कि जय शाम न्यूयॉर्क जाकर वहां से प्राइवेट चार्टेड प्लेन रेंट पर लेंगे और फिर टीम इंडिया के साथ भारत आएंगे।