
राष्ट्रीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता: रिकर्व में राजस्थान के अथर्व और हरियाणा के ईशान फाइनल में
रिकर्व राउंड के व्यक्तिगत मुकाबलों में मेजबान खिलाड़ी हारे
रायपुर. 40वीं राष्ट्रीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुक्रवार को आगाज हो गया। रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल और उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया। पहले दिन रिकर्व राउंड में व्यक्तिगत मुकाबले खेले गए, जिसमें बालक वर्ग में राजस्थान के अथर्व शर्मा और हरियाणा के ईशान फाइनल में जगह पक्की कर ली है। झारखंड और हरियाणा के खिलाड़ी कांस्य पदक मुकाबले में भिड़ेंगे। वहीं, मेजबान छत्तीसगढ़ के बालक-बालिका दोनों वर्गों के खिलाडिय़ों को रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा में अंतिम-16 में हार का सामना करना पड़ा। पदक के लिए रिकर्व राउंड के मैच शनिवार की सुबह खेले जाएंगे। वहीं, शनिवार को ही टीम स्पर्धा भी शुरू होगी। उद्घाटन अवसर पर समाजसेवी बसंत अग्रवाल, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष कैलाश मुरारका, आयुष मुरारका, अन्य पदाधिकारी और विभिन्न राज्यों से राजधानी पहुंचे खिलाड़ी, कोच और अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बालिका वर्ग में आंध्रा का वर्चस्व
रिकर्व व्यक्तिगत बालिका स्पर्धा में आध्रप्रदेश की युक्ताश्री और भुवना राजेश्वरी ने फाइनल में जगह पक्की की ली है। कांस्य पदक मुकाबले में हरियाणा की जन्नत के सामने राजस्थान के प्रांजल थोलिया की चुनौती होगी।
टीम इवेंट में उतरेंगे मेजबान खिलाड़ी
रिकर्व राउंड के व्यक्तिगत स्पर्धा में हार के बाद अब शनिवार को प्रदेश के खिलाड़ी टीम स्पर्धा मेंं उतरेंगे। मिक्सड टीम में साई रायपुर की क्षमा पिस्टा और बरतराई बिलासपुर के आकाश राज की जोड़ी उतरेगी। वहीं, दक्षा यादव, क्षमा पिस्दा, माही बालिका टीम स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगी। पुरुष टीम स्पर्धा में गितेश यादव, आकाश राज व देवेंद्र यादव की तिगड़ी उतरेगी।
तीरंदाजों को सभी सुविधाएं मिलेंगी
उद्घाटन अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के तीरंदाजी के खिलाडिय़ों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराया जाएगा। स्कूल स्तर से खेलों को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी। ग्रामीण स्तर से खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा।
टीम इवेंट में उतरेंगे मेजबान खिलाड़ी
रिकर्व राउंड के व्यक्तिगत स्पर्धा में हार के बाद अब शनिवार को प्रदेश के खिलाड़ी टीम स्पर्धा मेंं उतरेंगे। मिक्सड टीम में साई रायपुर की क्षमा पिस्टा और बरतराई बिलासपुर के आकाश राज की जोड़ी उतरेगी। वहीं, दक्षा यादव, क्षमा पिस्दा, माही बालिका टीम स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगी। पुरुष टीम स्पर्धा में गितेश यादव, आकाश राज व देवेंद्र यादव की तिगड़ी उतरेगी।
तीरंदाजों को सभी सुविधाएं मिलेंगी
उद्घाटन अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के तीरंदाजी के खिलाडिय़ों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराया जाएगा। स्कूल स्तर से खेलों को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी। ग्रामीण स्तर से खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा।
Published on:
06 Jan 2024 12:48 am

बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
