scriptPro Kabaddi 2024: फाइनल से पहले प्रो कबड्डी के मैट पर भिड़े शेन वॉटसन से इरफान पठान, जानें किसकी हुई जीत | pro kabaddi league 2024 final schedule shane watson irfan pathan competition before pkl 2024 final | Patrika News
खेल

Pro Kabaddi 2024: फाइनल से पहले प्रो कबड्डी के मैट पर भिड़े शेन वॉटसन से इरफान पठान, जानें किसकी हुई जीत

Pro Kabaddi League 2024: प्रो कबड्डी लीग 2024 के फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स का मुकाबला पटना पाईरेट्स से होगा। इस मुकाबले से पहले मेलबर्न में क्रिकेट की दुनिया के दो दिग्गज खिलाड़ी आपस में भिड़ें।

नई दिल्लीDec 28, 2024 / 07:40 pm

Vivek Kumar Singh

Pro Kabaddi League

Photo Credit- Hotstar

Pro Kabaddi 2024: प्रो कबड्डी लीग 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले में तीन बार की चैंपियन पटना पाईरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स आमने सामने होंगी। दोनों टीमों ने इस सीजन दमदार फॉर्म दिखाया और बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में साबित किया है कि कबड्डी का खेल स्टार खिलाड़ियों से नहीं बल्कि बेस्ट पंगेबाजों के दम पर जीता जाता है। हालांकि इस मुकाबले से पहले मेलबर्न में क्रिकेट की दुनिया के दो दिग्गज खिलाड़ी आमने सामने हुए और उनके बीच एक मुकाबला भी हुआ।

संबंधित खबरें

प्रो कबड्डी लीग 2024 के फाइनल से पहले फैंस को एक दमदार मुकाबला देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन और भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर के बीच एक मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों को बिना सांस लिए कबड्डी कबड्डी बोलने के लिए कहा गया। इरफान पठान और शेन वॉटसन ने बोलना शुरू किया तो लगा भारतीय खिलाड़ी बाजी मार लेगा लेकिन अंत में इरफान पठान रुक गए और वॉटसन ने मुकाबला जीत लिया।

रेड में पटना तो डिफेंस में स्टीलर्स का जलवा

रविवार को पुणे में हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाईरेट्स की टीम खिताबी मुकाबले के लिए आमने सामने होंगी। इस मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के टीवी चैनल्स और हॉटस्टार पर रात 8 बजे से लाइव देखा जा सकता है। पटना की टीम ने सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली को हराया था तो हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धाज को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। पटना के लिए देवांक शानदार फॉर्म में हैं और अब तक कुल 296 रेड प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं तो हरियाणा स्टीलर्स के मोहम्मद्रेजा चियानेह 77 टैकल प्वाइंट्स के साथ टॉप पर हैं।

Hindi News / Sports / Pro Kabaddi 2024: फाइनल से पहले प्रो कबड्डी के मैट पर भिड़े शेन वॉटसन से इरफान पठान, जानें किसकी हुई जीत

ट्रेंडिंग वीडियो