scriptVinesh Phogat at Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट ने किया अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, इस वजह से नहीं हुआ वजन कम | paris olympics 2024 vinesh phogat reveals reason behind over weight to court | Patrika News
खेल

Vinesh Phogat at Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट ने किया अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, इस वजह से नहीं हुआ वजन कम

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक की कमियों को बताते हुआ वजन कम नहीं कर पाने का असली कारण का खुलासा किया।

नई दिल्लीAug 10, 2024 / 04:25 pm

Vivek Kumar Singh

Vinesh Phogat
Vinesh Phogat at Paris Olympics 2024: पहलवान विनेश फोगाट मामले पर शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम 6:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे) अपना फैसला सुनाएगा। विनेश ने 50 किग्रा स्वर्ण पदक मुकाबले से अयोग्य घोषित किए जाने के फैसले को चुनौती दी है और पेरिस ओलंपिक में युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज के साथ साझा रजत पदक से सम्मानित होने के लिए सीएएस का दरवाजा खटखटाया है।

इस वजह से नहीं हुआ विनेश का वजन कम

दोनों पक्षों को सुनवाई से पहले अपनी विस्तृत कानूनी दलीलें दाखिल करने और फिर मौखिक दलीलें पेश करने का अवसर दिया गया। एकमात्र मध्यस्थ द्वारा यह संकेत दिया गया था कि आदेश का ऑपरेटिव भाग जल्द ही आने की उम्मीद की जा सकती है, उसके बाद पालन करने के कारणों के साथ एक विस्तृत आदेश दिया जाएगा। विनेश ने CAS के सामने पेरिस ओलंपिक में कई अनियमितताओं का खुलासा किया है। उन्होंने पेरिस ओलंपिक की कमियों को बताते हुआ वजन कम नहीं कर पाने के कारण का भी खुलासा किया है।
विनेश के पक्ष के मुताबिक, रेसलिंग वेन्यू और एथलीट विलेज के बीच की दूरी बहुत ज्यादा थी। इसके अलावा उनके मुकाबलों का शेड्यूल बहुत व्यस्त था, जिस वजह से वो अपना वजन कम नहीं कर पाईं। आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने सुनवाई के दौरान आईओए को अपनी दलीलें पेश करने में मदद करने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और विदुषपत सिंघानिया के साथ-साथ क्रीड़ा लीगल टीम को धन्यवाद दिया।

Hindi News / Sports / Vinesh Phogat at Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट ने किया अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, इस वजह से नहीं हुआ वजन कम

ट्रेंडिंग वीडियो