खेल

India At Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के नाम होते 13 पदक, अगर आखिरी मौके पर न चूकते ये 7 एथलीट्स

India At Paris Olympics 2024: 2024 ओलंपिक खेलों में भारत ने 117 एथलीट्स भेजकर सिर्फ 6 मेडल जीते। कई मायनों में यह ओलंपिक बेहतर माना जा रहा है क्योंकि प्रदर्शन के लिहाज से इस बार भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

नई दिल्लीAug 12, 2024 / 07:50 pm

Vivek Kumar Singh

India’s Medals At Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में 2024 ओलंपिक खलों का आयोजन हुआ। अमेरिका 40 गोल्ड और कुल 126 पदकों के साथ पहले स्थान पर रहा तो चीन 40 गोल्ड मेडल और कुल 91 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। 2024 ओलंपिक खेलों में भारत ने 117 एथलीट्स भेजकर सिर्फ 6 मेडल जीते। कई मायनों में यह ओलंपिक बेहतर माना जा रहा है क्योंकि प्रदर्शन के लिहाज से इस बार भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत ने भले ही 6 पदक जीते हों लेकिन 7 स्पर्धाओं में भारतीय एथलीट्स चौथे स्थान पर रहे और अगर वे मेडल जीत लेते तो टीम के पदकों की संख्या दहाई में पहुंच जाती।

चौथे स्थान पर रहने वाले भारतीय एथलीट्स

मनु भाकर के शुरुआती दो पदक ने शूटिंग से और पदक आने की उम्मीद जगाई। हालांकि अर्जुन बबूता एयर राइफल इवेंट में चौथे स्थान पर रहे और पेरिस ओलंपिक में पदक से चूकने वाले पहले भारतीय बने। मेंस बैडमिंटन सिंगल्स इवेंट में लक्ष्य सेन, तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम में अंकिता भगत-धीरज बोम्मादेवरा, मिक्स्ड स्कीट टीम में माहेश्वरी-अनंतजीत, 25 मीटर पिस्टल में मनु भाकर, वूमेंस वेटलिफ्टिंग के फाइनल में मीराबाई चानू चौथे स्थान पर रही थीं।

अब तक भारत के नाम 41 पदक

भारत ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में 1 गोल्ड मेडल सहित 7 पदक जीते थे। रियो में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और सिर्फ साक्षी मलिक-पीवी सिंधु ही पदक जीत पाई थीं। लंदन ओलंपिक खेलों में भारत ने 5 पदक जीते थे। भारत ने अब तक ओलंपिक के इतिहास में कुल 41 पदक अपने नाम किए हैं, जिसमें 10 गोल्ड, 10 सिल्वर और 21 कांस्य पदक हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट खेलने वाले देशों का पेरिस ओलंपिक में कैसा रहा प्रदर्शन, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का यहां भी रहा दबदबा

Hindi News / Sports / India At Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के नाम होते 13 पदक, अगर आखिरी मौके पर न चूकते ये 7 एथलीट्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.