चौथे स्थान पर रहने वाले भारतीय एथलीट्स
मनु भाकर के शुरुआती दो पदक ने शूटिंग से और पदक आने की उम्मीद जगाई। हालांकि अर्जुन बबूता एयर राइफल इवेंट में चौथे स्थान पर रहे और पेरिस ओलंपिक में पदक से चूकने वाले पहले भारतीय बने। मेंस बैडमिंटन सिंगल्स इवेंट में लक्ष्य सेन, तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम में अंकिता भगत-धीरज बोम्मादेवरा, मिक्स्ड स्कीट टीम में माहेश्वरी-अनंतजीत, 25 मीटर पिस्टल में मनु भाकर, वूमेंस वेटलिफ्टिंग के फाइनल में मीराबाई चानू चौथे स्थान पर रही थीं।
अब तक भारत के नाम 41 पदक
भारत ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में 1 गोल्ड मेडल सहित 7 पदक जीते थे। रियो में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और सिर्फ साक्षी मलिक-पीवी सिंधु ही पदक जीत पाई थीं। लंदन ओलंपिक खेलों में भारत ने 5 पदक जीते थे। भारत ने अब तक ओलंपिक के इतिहास में कुल 41 पदक अपने नाम किए हैं, जिसमें 10 गोल्ड, 10 सिल्वर और 21 कांस्य पदक हासिल किए हैं।