टीम के स्टार डिफेंडर अमित रोहिदास पर 1 मैच का बैन लगाया गया है, जिसका मतलब है कि वो अब जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेलेंगे। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने एक बयान जारी कर कहा कि अमित रोहिदास को एक मैच के लिए बैन किया गया है। भारतीय डिफेंडर अमित रोहिदास को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रेड कार्ड दिखाया गया था। अमित रोहित दास को इस मुकाबले के 17वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया। यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका था, क्योंकि मैच के पहले क्वार्टर के बाद से ही टीम के एक मुख्य खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ा और फिर भारतीय टीम ने 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद शूटऑउट में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ जीत दर्ज की।
IND vs GER Live Streaming कहां देखें?
हालांकि टीम इंडिया के बेंच पर ऐसे कई डिफेंडर बैठे हैं, जो उनकी कमी को पूरी कर सकते हैं। भारत और जर्मनी के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को भारत में टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है। स्पोर्ट्स 18 पर भारतीय समयानुसार यह मैच रात 10.30 बजे से लाइव देख सकते हैं। इस मैच को जियो सिनेमा पर भी लाइव देखा जा सकता है।