अंकिता भगत ने 6 राउंड के बाद 666 अंक हासिल किए और वह भारतीय तीरंदाजों में सबसे आगे रहीं। भजन कौर 659 अंकों के साथ 22वें और दीपिका कुमारी 658 अंकों के साथ 23वें स्थान पर रहीं। दीपिका पहले 4 राउंड में उतनी दमदार नहीं दिखीं लेकिन आखिरी दो राउंड में 56 और 57 का स्कोर कर 23वां स्थान हासिल किया। अब वूमेंस टीम 28 जुलाई को आर्चरी ग्राउंड पर उतरेगी।
पदक से दो जीत दूर वूमेंस टीम इंडिया
भारतीय महिला टीम 28 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 5.45 प्रितस्पर्धा करेगी। पहले एलिमिनेटर में चाइनीज ताइपेई का सामना यूनाइटेड स्टेट्स से होगा। दूसरा एलिमिनेटर में फ्रांस बनाम नीदरलैंड्स, तीसरे एलिमिनेटर में इंडोनेसिया बनाम मलेशिया और चौथे एलिमिनेटर में ग्रेट ब्रिटेन और जर्मनी आमने सामने होंगी। एलिमिनेटर जीतने वाली टीमें भारत, कोरिया, मैक्सिको और चीन से क्वार्टरफाइनल में मुकाबला होगा। चारों क्वार्टर फाइनल जीतने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जो कि ब्रॉन्ज मेडल डिसाइडर भी होगा।