scriptIND vs IRE, Olympics 2024: आयरलैंड को रौंदकर ग्रुप में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, क्वार्टरफाइनल भी लगभग पक्का | paris olympics 2024 hockey india beats ireland and almost qualify for quarterfinals in Field hockey 2024 Summer Olympics | Patrika News
खेल

IND vs IRE, Olympics 2024: आयरलैंड को रौंदकर ग्रुप में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, क्वार्टरफाइनल भी लगभग पक्का

Field hockey 2024 Summer Olympics: लगातार तीन मैचों से अजेय रहने वाली भारतीय हॉकी टीम ने अगले दौर में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि अभी उसे बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों का सामना करना है।

नई दिल्लीJul 30, 2024 / 07:48 pm

Vivek Kumar Singh

India vs Ireland
Field hockey 2024 Olympics, India vs Ireland: मंगलवार को भारतीय टीम ने आयरलैंड को ग्रुप B के अपने तीसरे मुकाबले में 2-0 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। लगातार तीन मैचों से अजेय रहने वाली भारतीय हॉकी टीम ने अगले दौर में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि अभी उसे बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों का सामना करना है। भारतीय टीम इस जीत के बाद ग्रुप में पहले स्थान पर आ गई है और टॉप की 4 टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी।

कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दागे दोनों गोल

भारत के लिए दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत ने किए। भारत पेरिस ओलंपिक में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। गेम की शुरुआत आयरलैंड द्वारा अटैक करने से हुई। हालांकि, भारत ने पहले क्वार्टर के 11वें मिनट में ही बढ़त बना ली, जब कप्तान हरमनप्रीत ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में तब्दील कर दिया। भारत को यह पेनल्टी स्ट्रोक मनदीप सिंह को खराब तरीके से टैकल करने के कारण मिला। भारत ने पहले क्वार्टर को 1-0 की लीड के साथ समाप्त किया।
दूसरे क्वार्टर में भारत को लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले। कप्तान हरमनप्रीत ने तीसरा पेनल्टी कॉर्नर गोल में तब्दील करके भारत की लीड को 2-0 कर दिया। पेरिस ओलंपिक में हरमनप्रीत का मैजिक जारी है और उन्होंने इस प्रतियोगिता में अपने गोल की संख्या चार कर ली है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले हाफ में दबदबा बनाया। तीसरे और चौथे क्वार्टर में आयरलैंड ने काउंटर अटैक करने की पूरी कोशिश की। लेकिन भारत के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने एक बार फिर अपना अनुभव दिखाते हुए आयरलैंड के गोल को रोकने का काम किया। इस मैच में भारत के डिफेंस ने आयरलैंड के पेनल्टी कॉर्नर को रोकने के लिए शानदार काम किया।
भारत अपने पूल में 3 मैचों में 2 जीत और एक ड्रा के साथ, 7 अंक जुटाकर टॉप पर है। भारत ने पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर की थी। इसके बाद भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला था।

Hindi News / Sports / IND vs IRE, Olympics 2024: आयरलैंड को रौंदकर ग्रुप में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, क्वार्टरफाइनल भी लगभग पक्का

ट्रेंडिंग वीडियो