scriptParis Olympics 2024: Manu Bhaker ने पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर एटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में बनाई जगह, रिदम सांगवान चूकीं | paris 2024 olympics manu bhaker qualify for 10 meter air pistol final events Rhythm sangwan missed final | Patrika News
खेल

Paris Olympics 2024: Manu Bhaker ने पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर एटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में बनाई जगह, रिदम सांगवान चूकीं

Manu Bhaker in Final: निशानेबाजी में खेलों के पहले दिन मनु भाकर ने भारत को अच्छी खबर दी और उन्होंने 27 निशाने X पर लगाकर फाइनल में जगह बना ली।

नई दिल्लीJul 27, 2024 / 05:26 pm

Vivek Kumar Singh

Manu Bhaker
Manu Bhaker in Final: निशानेबाजी में खेलों के पहले दिन मनु भाकर ने भारत को अच्छी खबर दी और उन्होंने 27 निशाने X पर लगाकर फाइनल में जगह बना ली। 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेंस स्पर्धा में रिदम सांगवान भी मनु भाकर के साथ शूटिंग रेंज में थीं और उनकी शुरुआत भी शानदार रही लेकिन तीसरे सीरीज के बाद खराब प्रदर्शन की वजह से वह टॉप 8 में जगह बनाने से चूक गईं और 15वें स्थान पर रहीं। इससे पहले दो शूटिंग स्पर्धाओं में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ये भारत के लिए दिन की पहली अच्छी खबर रही।

इससे पहले भारत को मिली निराशा

इससे पहले सरबजोत और अर्जुन सिंह पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे। पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे। जर्मनी के रॉबिन वाल्टर के पीछे क्वालिफिकेशन राउंड में नौवें स्थान पर रहने के बाद सरबजोत मामूली अंतर से फाइनल में पहुंचने से चूक गए। भारतीय खिलाड़ी ने 60 शॉट्स के बाद 577 अंक जोड़े और वाल्टर के साथ बराबरी पर रहे, लेकिन जर्मन खिलाड़ी ने भारतीय से एक इनर-10 अधिक मारा और फाइनल में पहुंच गए।
अन्य भारतीय निशानेबाज चीमा क्वालिफिकेशन राउंड में कुल 574 और 17 इनर 10 के साथ 18वें स्थान पर रहे। इससे पहले दिन में, रमिता जिंदल-अर्जुन बबुता और एलावेनिल वलारिवान-संदीप सिंह 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे। रमिता और अर्जुन ने प्रत्येक 30 शॉट की सीरीज में कुल 628.7 का स्कोर किया, जबकि एलावेनिल वलारिवान और संदीप सिंह, दूसरी भारतीय टीम, 626.3 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रहे।

Hindi News / Sports / Paris Olympics 2024: Manu Bhaker ने पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर एटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में बनाई जगह, रिदम सांगवान चूकीं

ट्रेंडिंग वीडियो