IPL 2024 Points Table: जीत के साथ RCB ने बदल दी अंक तालिका, देखें कौन प्लेऑफ के करीब
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को गुजरात टाइटंस को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की, जिसकी बदौलत वे अंक तालिका में 10वें से सीधा सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
IPL 2024 Latest Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 52वें मुकाबले में बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया। टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह लगातार दूसरी और आईपीएल में लगातार तीसरी जीत है। इस हैट्रिक जीत की बदौलत बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में 7वें स्थान पर पहुंच गई है और अगर बचे हुए तीनों मैच और जीत लेती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे। हालांकि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बेंगलुरु को उम्मीद करनी होगी कि कम से कम टॉप 4 में से एक टीम के 14 अंक न हों या अगर हो भी तो उसके रन रेट कम हों।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस सीजन तीन मैच और खेलने हैं। उनका अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ 9 मई को होगा तो दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ 12 मई को खेला जाएगा। बेंगलुरु अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा, जो 18 मई को खेला जाएगा। सबसे खास बात ये है कि ये तीनों टीमें आईपीएल प्लेऑफ की रेस में हैं, ऐसे में कोई भी मैच आरसीबी के लिए आसान नहीं होने वाला है। अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स की टीम 10 में से 8 जीत के साथ पहले स्थान पर है तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दूसरे स्थान पर है।