scriptIPL 2024 Points Table: जीत के साथ RCB ने बदल दी अंक तालिका, देखें कौन प्लेऑफ के करीब | ipl 2024 points table rcb hattrik win to beat gujarat titans climbs 7th position in ipl 2024 ank talika | Patrika News
खेल

IPL 2024 Points Table: जीत के साथ RCB ने बदल दी अंक तालिका, देखें कौन प्लेऑफ के करीब

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को गुजरात टाइटंस को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की, जिसकी बदौलत वे अंक तालिका में 10वें से सीधा सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

नई दिल्लीMay 12, 2024 / 11:44 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2024 Latest Points Table
IPL 2024 Latest Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 52वें मुकाबले में बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया। टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह लगातार दूसरी और आईपीएल में लगातार तीसरी जीत है। इस हैट्रिक जीत की बदौलत बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में 7वें स्थान पर पहुंच गई है और अगर बचे हुए तीनों मैच और जीत लेती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे। हालांकि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बेंगलुरु को उम्मीद करनी होगी कि कम से कम टॉप 4 में से एक टीम के 14 अंक न हों या अगर हो भी तो उसके रन रेट कम हों।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस सीजन तीन मैच और खेलने हैं। उनका अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ 9 मई को होगा तो दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ 12 मई को खेला जाएगा। बेंगलुरु अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा, जो 18 मई को खेला जाएगा। सबसे खास बात ये है कि ये तीनों टीमें आईपीएल प्लेऑफ की रेस में हैं, ऐसे में कोई भी मैच आरसीबी के लिए आसान नहीं होने वाला है। अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स की टीम 10 में से 8 जीत के साथ पहले स्थान पर है तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दूसरे स्थान पर है।

IPL 2024 की ताजा अंक तालिका

क्रमटीममैचजीतहारअंकनेट रनरेट
1राजस्थान रॉयल्स10080216+0.622
2कोलकाता नाइट राइडर्स10070314+1.098
3लखनऊ सुपरजायंट्स10060412+0.094
4सनराइजर्स हैदराबाद10060412+0.072
5चेन्नई सुपर किंग्स10050510+0.627
6दिल्ली कैपिटल्स11050610-0.442
7रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु11040708-0.049
8पंजाब किंग्स10040608-0.062
9गुजरात टाइटंस11040708-1.320
10मुंबई इंडियंस11030806-0.356
ये भी पढ़ें: KL Rahul के लिए एक और बुरी खबर, मंयक यादव इस वजह से नहीं खेलेंगे IPL 2024 में कोई मैच

Hindi News/ Sports / IPL 2024 Points Table: जीत के साथ RCB ने बदल दी अंक तालिका, देखें कौन प्लेऑफ के करीब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो